साइबर सिटी गुरूग्राम से चोरी हुआ ट्रैक्टर चोर समेत मेवात जिले की पिनगवां थाना पुलिस ने पकड़ा।

0
2695

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : मेवात जिले के पिनगवां थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है हम आपको बता दें इस साइबर सिटी गुरूग्राम से चोरी हुआ ट्रैक्टर चोर सहित पिनगवां पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर नंबर एच आर 72 सी 5855 को गुरुग्राम से चोरी कर राजस्थान चोर घड़ी थाना को जिला भरतपुर निवासी अब्बास पुत्र मोहम्मदा राजस्थान ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना से पिनगवां पुलिस को पता चला की उक्त चोर गुरूग्राम से चोरी हुए ट्रैक्टर को पिनगवां होते हुए राजस्थान ले जाने के लिए आ रहा है। सूचना मिलते ही पिनगवां पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी तथा पिनगवां काट पुरी तेड मोड के समीप ट्रैक्टर चोर को ट्रैक्टर सहित धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अब्बास पुत्र मोहम्मद निवासी चोरगढ़ी थाना खोह  जिला भरतपुर राजस्थान बताया है।  ट्रैक्टर नंबर एच आर 72 C5855 गुरूग्राम से चोरी किया था।

क्या कहते है थाना प्रभारी पिनगवां:
वही पिनगवां नवनियुक्त थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सूरज चावला ने बताया गुरूग्राम से चोरी करने वाले ट्रैक्टर व चोर को पुलिस ने गिरफ्तार क्या है गुरूग्राम से चोरी हुआ ट्रैक्टर पुलिस ने बरामद कर लिया है आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY