TODAY EXPRESS NEWS : फ़रीदाबाद के नेहरू कालेज पर पिछले 85 दिन से धरने पर बैठे एनएसयूआई छात्रों को समर्थन देने के लिए फरीदाबाद पहुचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज आखिरकार आश्वाशन देते हुए छात्रों का धरना समापत करवा दिया । उनके धरना स्थल पर पहुंचने पर छात्रों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया । इस मौके पर उनके साथ कोंग्रेस विधायक ललित नागर ओर कोंग्रेस नेत्री शारदा राठौर भी मौजूद रही । गौरतलब है की अपनी मांगो को लेकर एनएसयूआई के छात्र पिछले 85 दिन से धरने पर बैठे हुए थे लेकिन उनकी मांगो पर कोई गौर नहीं किया गया. आज धरना स्थल पर पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उनकी आवाज़ विधानसभा और लोकसभा स्तर पर उठाने का आश्वासन देकर धरने को स्थगित करवा दिया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की पिछले 85 दिनों से धरने पर बैठे छात्रों की भावनाओ और जज्बे को वह सलाम करते है क्योंकि यह छात्र जायज मांगो को लेकर इतने लम्बे समय तक बैठे रहे लेकिन सरकार के कानो पर जूँ तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा की जल्दी ही इन छात्रों के मुद्दों को विधायक ललित नागर जहाँ विधानसभा में उठाएंगे वहीँ वह अपने स्तर पर भी छात्रों की मांगो को लेकर जोरदार प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा की सरकार यदि इन छात्रों की मांगो को मान लेते है तो बहुत अच्छा होगा वार्ना इस सरकार के जाने का समय आ चूका है और फिर कांग्रेस की सरकार आने पर इन छात्रों की मांगे पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा की छात्रों की मांगो में मुख्यरूप से रीजनल सेंटर बनाने की मांग थी जिसे उनकी सरकार ने अपने कार्यकाल में मंजूर किया था। वहीँ 15 हजार छात्रों की संख्या वाले नेहरू कालेज की जर्जर बिल्डिंग को दोबारा से बनाने की मुख्य मांग थी और यदि सरकार बिल्डिंग को बनाने का काम करेगी तो वह उनका धन्यवाद भी करेंगे। हाल ही में सम्पन हुए छात्रसंघ के चुनाव के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा की जिस चुनावी प्रक्रिया से अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाय गए है उससे वह सहमत नहीं है जबकि चुनाव प्रत्यक्ष रूप से होने चाहिए थे. उन्होंने कहा की हार के डर से बीजेपी प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाने से डर गयी और भाग गयी.
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )