सर्दी में पानी की किल्लत को लेकर सुभाष कलोनी वासियो ने किया एसडीओ कार्यालय का घेराव

0
998

TODAY EXPRESS NEWS : सर्दी में भी लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रहा फरीदाबाद नगर निगम प्रसाशन जी हाँ इसका जीता जागता नजारा दिखाई दिया फरीदाबाद के बल्लभगढ़ नगर निगम में जब अचानक सुभाष कलोनी इलाके की सैकड़ो महिलाएँ नगर निगम में पहुँच गई और वहाँ पहुँच कर उन्होंने SDO ऑफिस का घेराव करते हुए उसके सामने ही बैठ गई इतना ही नहीं उन्होंने प्यासे मर गए हाय -हाय के नारो को साथ नगर निगम प्रसाशन मुर्दाबाद  के नारे लगाते हुए जल्द ख़राब पड़े ट्यूबवेलों को ठीक करने की मांग की ,इतना  ही नहीं उन्होंने इलाके के पार्षद राकेश गुजर पर भी उनकी अनदेखी करने के आरोप लगाते हुए कहा की इलाके  के पार्षद सहित वह इलाके के JE को भी कई बार इसकी शिकायत कर चुके है लेकिन पिछले 15 दिनों से उनकी एक नहीं सुनी जा रही जिसके बाद ,SDO साहब हरकत में आये और तुरन्त ट्यूबवेलों को ठीक करवाने की बात कहते हुए लापरवाह JE के खिलाफ भी करवाई करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया। परेशान लोगो ने बताया की उनके इलाके में लगभग 15 दिनों से पिने का पानी नहीं आ रहा है जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  ऐसा नहीं है की उन्होंने इसकी किसी से शिकायत न की हो बल्कि वह तो इसकी शिकायत इलाके के पार्षद ,नगर निगम के JE से लेकर विधायक से कर  चुके है लेकिन उनकी कोई भी खिन सुनवाई नहीं कर रहा है जिसके चलते वह लोग आज यहाँ आकर प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए है। वहीँ अपने कार्यालय का घेराव किये जाने के बाद  SDO साहब हरकत में नजर आये उन्होंने कहा की लोगों ने इसकी शिकायत JE से की थी उनके संज्ञान में मामला अब आया है जिसके बाद अब इस समस्या को जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा।   

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY