सरेआम सीएनजी पंप पर कार सवार को मारी सिर में गोली, मौके पर युवक की मौत, वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

0
870

Today Express News / फरीदाबाद अभी दो दिन पहले हुई एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या से उबरा नहीं है कि आज सुबह सरेआम मेवला महाराजपुर सीएनजी पंप पर होंडा सिटी सवार 30 वर्षीय जतिन कथूरियो को सीएनजी भरवाते समय दो बाईक सवार युवकों ने सिर में गोली मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, हत्यारे युवक गोली मारने के बाद मौके से बाईक पर सवार होकर फरार हो गए जिनकी पूरी वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस प्रवक्ता सूबेसिंह की माने तो मृतक जतिन सेक्टर 21 डी का रहने वाला है जो कि मेवला महाराजपुर सीएनजी पंप होंडा सिटी कार में सवार होकर सीएनजी नकाब डलवाने पहुंचा जैसे जतिन गाडी से उतरा तभी पहुंचे एक युवक ने जतिन के सिर में नजदीक से गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक जतिन को पोस्टमार्डम के लिये सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्रवक्त सूबेसिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 10:30 बजे सेक्टर 21d के रहने वाले जतिन कथूरिया अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए पहुंचे और जैसे ही वह नीचे उतरे पीछे से एक युवक ने उनके सर पर गोली मार दी और फरार हो गया उन्होंने बताया कि पुलिस की विशेष टीमें हत्यारों की तलाश में जुट गई हैं वहीं उन्हें पता चला है की जतिन का का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था वहीं उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा ।

LEAVE A REPLY