TODAY EXPRESS NEWS : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सैंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया की फरीदाबाद शाखा व जिला रेड क्रॉस द्वारा जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशांक कौशिक व सचिव रेड क्रॉस गौरव रामकरण द्वारा प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में लगाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कर रूप में उपजिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति अनीता शर्मा ने सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के प्रतिभागियों को हमेशा अपना कर्तव्य देशहित को ध्यान में रखते हुए करने के लिए कहा और उन्हें प्रशिक्षण शिविर में सफल होने का आशीर्वाद दिया। विद्यालय के सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रभारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में निवर्तमान सचिव रेड क्रॉस भारत भूषण कथूरिया, रतन सिंह आजाद, डॉक्टर एम पी सिंह, दर्शन भाटिया, मीनू कौशल सहित रेड क्रॉस के अन्य पफधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। मनचन्दा ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के पश्चात सभी प्रतिभागियों की जिला स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिता करवाई जाएगी जिस की विजेता टीम को राज्य स्तरीय एम्बुलैंस प्रतियोगिता में नारनौल में जाने का अवसर प्राप्त होगा। उपजिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति अनीता शर्मा और सचिव गौरव रामकरण ने सभी प्रतिभागियों को अच्छे से प्रशिक्षण लेने के लिये कहा और प्राचार्या नीलम कौशिक का सुंदर व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )