सरकारी स्कूलो के मेधावी प्रतिभाशाली विद्यार्थीयो व प्राचार्यो,अध्यापको को जिला स्तर पर सम्मानित किया

0
729

TODAY EXPRESS NEWS : जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य एवं सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से आज राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दयालपुर के प्रांगण में जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने ग्रामीण आंचल के सरकारी स्कूलो के मेधावी प्रतिभाशाली विद्यार्थीयो व प्राचार्यो, अध्यापको, एवं समाजसेवीयो को जिला स्तर पर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उप जिलाशिक्षा अधिकारी श्रीमती अनिता शर्मा, डिप्टी CMO श्रीमती शीला भगत, डा. संजीव भगत, सर्वोदय अस्पताल की निदेशक महोदया श्रीमती अंशु गुप्ता जी, विशिष्ट अतिथि के रुप में महिला थाना प्रभारी बल्लबगढ श्रीमती सविता रानी जी ,अमित अग्रवाल जी ने पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। एवं संस्था के पदाधिकारीयो की पीठथपथपाकर होसला अफजाई की। उपस्थित सभी अतिथियो ने अपने सम्बोधन में संस्था के कार्यो की सराहना की। विशेष रुप से इस मौके पर महिला थाना बल्लबगढ प्रभारी श्रीमती सविता रानी जी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए सजग रहने के लिए कहा एवं दुर्गा शक्ति के विषय मे बताया। इस मौके पर छात्राओं ने सैल्फी आँटोग्राफ लिया Sho से उनकी तरह पुलिस अधिकारी बनने के लिए उनसे प्रभावित होकर अपनी अपनी इच्छा जताई ।संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहँ हुड्डा व सरपंच निशान्त हुड्डा ने सभी अतिथियो का पौधा भेंट कर स्वागत किया। संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत व उपाध्यक्ष पं ओमदत्त शास्त्री जी ने संस्था के नेक कार्यो से सभी को अपने सम्बोधन से अवगत कराया। समारोह की अध्यक्षता BEO बल्लबगढ श्रीमती प्रेमलता बौहरा ने की। मंच संचालन संस्था कोषाध्यक्ष लोकेश शास्त्री जी करते हुए संस्था के कार्यो  के उपलब्धियां से सभी को अवगत कराया। संस्था अध्यक्ष सन्तसिहँ हुड्डा ने कहा कि संस्था समय समय पर नेक कार्य करती रहती है आपसी सहयोग से। ऐसा समारोह हर वर्ष करते है। इस मौके पर दयालपुर सरपंच निशान्त हुड्डा, कौराली सरपंच सुरेन्दर बौहरे, विक्रम सरपंच डींग, जिला पार्षद विक्रम, संस्था के उपाध्यक्ष पं ओमदत्त शास्त्री, सुनील शास्त्री, विपिन हुड्डा, विनय चौधरी, पीयुष गौतम, दीपक डागर, योगेश लाम्बा जी, श्रीमती किरनबाला, हेमलता, सतीश चौधरी,सुषमा,राजेश भाटी, प्रदीप सिहँ, एवं सचिन नम्बरदार, गाँव के गन्माण्य व्यक्ति मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY