समाज के उत्थान के लिए स्थानीय संगठनों को दी जाएगी मजबूती : विजय प्रताप

0
873

TODAY EXPRESS NEWS : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद मुझे दिया है, उसको पूरे जीवन भर नहीं भूलंूगा। उक्त वक्तव्य कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने वीरवार को गांव अनंगपुर में चलाए गए डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमारा और बडख़ल की जनता का नाता पीढिय़ों का। हमारे पिता श्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने 25 वर्ष आपकी सेवा की। मगर, पिछले 5 वर्षों में भाजपा ने क्षेत्र को बर्बाद करके रख दिया और लोगों को पानी और सीवर में उलझाकर रख दिया है। इससे आगे की सोचने की लोगों को फुरसत ही नहीं है, क्योंकि उनको पानी और बिजली ही समय पर नहीं मिल रही है। बडख़ल झील भरने की बात विधायिका करती हैं, मगर क्षेत्र की आधी जनता प्यासी मर रही है। मगर, यह नेक काम हमारे हाथ से होने वाला है और वादा करता हूं कि बडख़ल झील भरकर हम आपको देंगे। विजय प्रताप ने राहुल कॉलोनी, एसजीएम नगर एवं एसी नगर में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया, जहां पर लोगों ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जो मान-सम्मान मुझे आपने दिया है, उसे सूत समेत लौटाऊंगा। आपका बच्चा हूं, आपका भाई हूं, अपना आशीर्वाद मुझे दें, आपकी सेवा में हर समय उपस्थित रहूंगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को ललकारते हुए कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों की जगह, वो अपने द्वारा किए गए काम लोगों को गिनवाए। कांगे्रेस राज में 2009 से लेकर 2014 तक कराए गए कामों की तुलना में भाजपा 5 प्रतिशत विकास कार्य भी नहीं करवा पाई है। इस मौके पर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि एक बार आशीर्वाद दें, मैं वादा करता हूं सडक़, सीवर, बिजली, पानी जैसे मुद़्दों के लिए आपको बोलने का मौका नहीं दूंगा। नए विजन-नई सोच के साथ कार्य करूंगा। एसजीएम नगर को हेल्थ सेंदर, सामुदायिक केन्द्र, कॉलेज, एवं खेल का मैदान बनवाकर दूंगा। लोकल लेवल पर एसोसिएशनों को मजबूत करने का काम करूंगा, ताकि स्थानीय समस्याओं का समाधान स्वयं करा सकें। समाज के उत्थान के लिए स्थानीय संगठनों को मजबूती दी जानी जरूरी है, शक्तियों का विकेन्द्रीकरण होने से संगठन ही अपना विकास कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों का काम हाथ के हाथ होना चाहिए, जब काम के लिए आप लोगों को भटकना पड़े तो उस काम का कोई अर्थ नहीं रह जाता। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि भाजपा ने उद्योगपतियों को बर्बाद कर दिया, काम धंधे खत्म होने की कगार पर है, युवाओं के पास रोजगार नहीं है और प्रदेश का किसान आत्महत्या कर रहा है। कांग्रेस के घोषणा पत्र का हवाला करते हुए विजय प्रताप ने कहा कि कांग्रेस आते ही प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ करेगी, माताओं को मातृत्व अनुदान दिया जाएगा और बच्चे की परवरिश के लिए 5 वर्ष तक भत्ता मिलेगा। इसके अलावा महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, बसों में फ्री यात्रा का तोहफा कांग्रेस आने पर हमारी माता-बहनों को मिलेगा। इसके अलावा गांव बडख़ल में विजय प्रताप सिंह का जोरदार स्वागत हुआ और उनको लड्डुओं से तोला गया। बडख़ल गांव की आवाम ने विजय प्रताप को विश्वास दिलाया कि गत विधानसभा चुनावों में उनसे जो गलती हो गई थी, वह इस बार नहीं होगी और भाई विजय प्रताप को अधिक से अधिक मतों से जिताकर विधानसभा में भेजेंगे। लोगों ने कहा कि पिछले पांच सालों में गांव बडख़ल को समस्याओं के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला। आज गांव बडख़ल के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं, मगर स्थानीय विधायिका पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ता की जनता किस हाल में है। विजय प्रताप सिंह ने गांव के लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी 5 साल की दु:ख तकलीफों का निवारण करने आया हूं और भरोसा दिलाता हूं कि गांव बडख़ल में विकास की एक नई लहर लेकर आऊंगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY