समस्या का समाधान करवाकर आऊंगा वोट मांगने : टेकचंद शर्मा

0
817

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के आर्शीवाद से पिछले साढ़े चार वर्षाे में पृथला क्षेत्र विकास के मामले में अव्वल क्षेत्र उभरकर उभरा है। यहां लोगों को आधुनिक बुनियादी सुविधाओं के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी अनेकों कालेज खुलने से यह क्षेत्र फरीदाबाद ही नहीं बल्कि हरियाणा के मानचित्र पर अलग पहचान बनाने में कामयाब हुआ है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अब चुनावी मौसम शुरु हो गया है, ऐसे अनेकों लोग आएंगे जो हवा-हवा में विकास की बात करेंगे, लेकिन यह तय आपको करना है कि आपका और आपके क्षेत्र का सही मायनों में विकास कौन कर सकता है और किसने किया है क्योंकि आपका एक गलत फैसला आपको विकास के मामले में वर्षाे पीछे छोड़ देगा। श्री शर्मा सोमवार को गांव शाहूपुर के साथ संलग्न लतीपुर में बनने वाले सामुदायिक भवन व शाहूपुरा खादन में दलित चौपाल व सामुदायिक भवन के कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले जनप्रतिनिधि विधायक बनने के बाद क्षेत्र के लोगों की सुध लेने तक नहीं आए पर आप लोगों को समझना पड़ेगा कि एक साल पहले में यहां अधिकारियो के साथ आया था और मुख्य परेशानियों का समाधान कर आज दोबारा आया हूं और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से उनका समाधान करके ही अगली बार वोट मांगने आपके बीच आऊंगा। उन्होंने कहा कि वह विकास में विश्वास रखते है और साढे चार वर्षाे पहले पृथला क्षेत्र क्या था और आज क्या है, इसका आप सहज अंदाजा लगा लें। मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के लिए दिल खोलकर ग्रांटें मंजूर करके उन्हें प्रोत्साहन देने का काम किया है। इसके बाद विधायक शर्मा ने गांव डुन्डसा में 31 लाख की लागत से बनने वाली दक्ष प्रजापति सामुदायिक भवन व  9 लाख की लागत से बनने वाली दलित चौपाल का नारियल तोडकर शिलान्यास किया। इस दौरान प्रजापत समाज द्वारा आयोजित विशाल स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से साढ़े चार वर्षाे में पूरे पृथला क्षेत्र में अब तक लगभग 400 दलीत व पिछडा वर्ग की चौपालो सामुदायिक भवनो का निर्माण कराया है। उन्होंने दक्ष प्रजापति भगवान को नमन करते हुए जहां भविष्य में भी ऐसे ही कार्य करने का प्रण लिया वहीं समाज के उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर विधायक शर्मा को आर्शीवाद रुपी सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डा तेजपाल शर्मा, संजय शर्मा, जगपाल शर्मा, रेणु देवी ग्राम सचिव, ताराचन्द भाटी सरपंच, राजेश सरपंच, विनोद सिंह सरपंच, दक्ष प्रजापत समाज के प्रधान प्रभु दयाल, प्रसिद्ध गायक सुरेश गोलाए विनोद भाटी सरपंच, निशान्त हुड्डा सरपंच, योगेश कौशिक सरपंच, अमर सिंह सरपंच, सुरेंद्र बोहरे जी सरपंच, राजेन्द्र तेवतिया सरपंच, देवेंद्र सरपंच, चिरंजीलाल पुर्व सरपंच, दीपचन्द पुर्व सरपंच, देवा तंवर सरपंच, सतदेव सरपंच, प्रवीण सरपंच, रमेश प्रजापत, मोतीराम रावत आदि अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY