सभी अधिकारी व कर्मचारी राहगिरी-डे में हिस्सा लेंगे – उपायुक्त अतुल द्विवेदी

0
971
FILE PHOTO

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 02 अगस्त।  उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक महीने के प्रथम व तृतीय रविवार को जिले में राहगिरी-डे का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राहगिरी-डे को लेकर सरकार बहुत गम्भीर है। इसके लिए उपायुक्त ने एक कमेटी का गठन किया है जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया चेयरमैन होंगे और अन्य विभाग जिसमें नगर निगम के अतिरिक्त उपायुक्त, नगराधीश, एसडीएम फरीदाबाद, एसडीएम बड़खल, सिविल सर्जन, उपश्रमायुक्त, पुलिस विभाग, जिला वन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, सचिव मार्किट बोर्ड, रोजगार अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, सचिव रैडक्रास, जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके सभी अधिकारी व कर्मचारी राहगिरी-डे में हिस्सा लेंगे।    उपायुक्त ने बताया कि आगामी 5 अगस्त को एनआईटी-4 स्थित केन्द्रीय विद्यालय-प्रथम पर राहगिरी-डे का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्य थीम वल्र्ड सीनियर सिटीजन-डे होगा और इस राहगिरी-डे में तीन किलोमीटर रेस, साईकिलिंग, बैडमिंटन, जुम्बा, योगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि किए जायेंगे। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर राहगिरी कार्यक्रम में भाग लें इससे सुबह-सुबह हर इंसान में नई स्फूर्ति आ जाती है जिससे सारा दिन इंसान खुश रहता है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY