सब इंस्पेक्टर सुमेर सिंह बने एसएचओ-पुलिस कमिश्नर ने लगाया तीसरा स्टार

0
2719
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) सेक्टर 14 चौकी में तैनात सब इन्स्पेक्टर सुमेर सिंह को कल सोमवार प्रमोशन देते हुए पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो ने उनके कंधे पर तीसरा स्टार लगाते हुए उन्हें बधाई दी. गौरतलब है की झज्जर के डीगल गांव के रहने वाले सुमेर सिंह वर्ष 2009 में तामम कसौटियों पर खरा उतरते हुए हरियाणा पुलिस में सीधे सब इन्स्पेक्टर भर्ती हुए थे.
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा झज्जर के गांव डीगल  में प्राप्त की जबकि भिवानी के गोरमेंट कालेज से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. पिछले तीन साल से वह सब इन्स्पेक्टर के तौर पर वह अपनी सेवाएं दे रहे थे मौजूदा समय में सुमेर सिंह सेक्टर 14 में चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात है इससे पहले वह थाना कोतवाली में भी अपनी सेवाएं दे चुके है. आम लोगो में सुमेर सिंह की छवि एक ईमानदार पुलिस अफसर के रूप में जानी जाती है और उनके पास शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों के दर्द को वह अच्छी तरह समझते है और ईमानदारी से अपना कर्तव्य निर्वाह करते रहे है. आप प्रमोशन मिलने के बाद वह एसएचओ बन गए है और जल्दी ही उन्हें बड़ी ज़िम्मेवारी पुलिस कमिश्नर द्वारा दी जा सकती है. टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ की तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई दी जाती है और हमे उम्मीद ही नहीं आशा है की वह बड़ी ज़िम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएंगे और जनता का दिल जीतेंगे।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY