सब इंस्पेक्टर रतनलाल को क्राइम पर लगाम आदि उत्कृष्ट कार्य के लिए मंत्री बनवारी लाल ने किया सम्मानित

0
1714
TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) शुक्रवार को फिरोजपुर झिरका में आयोजित मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन सुनील जैन के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कार्यक्रम के दौरान फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक रतनलाल को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। मंत्री बनवारी लाल ने थाना प्रबंधक की पीठ थपथपाते हुए उनका उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें आगे भी ईमानदारी से लोगों की बेहतर तरीके से सेवा करने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री राजकुमार गर्ग ने कहा कि जब से रतनलाल ने थाना प्रबंधक फिरोजपुर झिरका का कार्यभार संभाला है। तभी से ही अपराधिक वारदातों पर लगाम लगी है। उनके कुशल नेतृत्व और उनकी ईमानदारी की बदोलत पीडि़तों को त्वरित न्याय मिलने लगा है। इसके अलावा क्षेत्र में भाईचारा कायम करने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वहीं मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन सुनील जैन ने थानाध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि रतनलाल अपनी पूरी क्षमता और अपनी पूरी ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा कर रहें हैं। पुलिस की मुस्तैदी के चलते इलाके में अपराधिक वारदातों में काफी कमी देखी जा रही है। ऐसे बहादुर अफसर का इलाके की सेवा करने पर सम्मान करना हर्ष का विषय है। बता दें कि अपनी बहादुरी व ईमानदार छवि के लिए मशहूर फिरोजपुर झिरका के थाना प्रभारी रतनलाल से अपराध और अपराधी खौफ खाते हैं। उनके अथक प्रयासों की बदोलत क्षेत्र में काफी हद तक क्राइम अंकुश लगा है।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY