TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) नगर निगम फरीदाबाद मुख्यालय पर एकत्रित हुए सैंकडों सफाई कर्मचारियों ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, सातवां वेतनमान लागू करने और ठेकाप्रथा खत्म करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उल्टा झाडू उठाकर निगम मुख्यालय से नीलम चौक तक सरकार के विरोध में रैली निकाली, कर्मचारियों का प्रदर्शन पूरे प्रदेश के 80 शहरों में किया गया जो कि 8 मार्च को भी जारी रहेगा, कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि 16 मार्च को मुख्यमंत्री और निकाय मंत्री कविता जैन का पुतला फूंकेंगे फिर 18 मार्च को मंत्री कविता जैन के निवास सोनीपत से काम बंद करो आंदोलन की शुरूआत करेंगे।
बर्षो से चली आ रही हैं कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और ठेकाप्रथा खत्म करने की मांग को लेकर निगम सफाई कर्मचारी आये दिन सडकों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं, एक बार इन्हीं मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का बिगुल बजा दिया है, 7 और 8 मार्च को पूरे प्रदेश के 80 शहरों में सरकार के विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं, इसी कडी में आज फरीदाबाद निगम मुख्यालय से सैंकडों सफाई कर्मचारियों ने झाडू को उल्टा करके नीलम चौक तक सडक पर पैदल मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस बारे में अधिक जानकारी देतेे हुए सफाई कर्मचाारियों के प्रधान बलवीर बालगुहेर ने बताया कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले कर्मचारियों से वायदा किया था कि सभी कर्मचारियों को पक्का कर दिया जायेगा, और ठेका प्रथा बंद कर दी जायेगी मगर सालों बीत जाने के बाद किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया गया है, हाल में सातवां वेतनमान का लाभ भी कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा है, उपर से सरकार ने सफाई कर्मचारियों को बेरोजगार करने के लिये सफाई का ठेका चायना की कंपनी ईको ग्रीन को दे दिया है। कर्मचारियों ने इसी के विरोध में झाडू प्रदर्शन किया है और ये प्रदर्शन 8 मार्च को भी जारी रहेगा उसके बाद कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि 16 मार्च को मुख्यमंत्री और निकाय मंत्री कविता जैन का पुतला फूंकेंगे फिर 18 मार्च को मंत्री कविता जैन के निवास सोनीपत से काम बंद करो आंदोलन की शुरूआत करेंगे।