सफाई कर्मचारियों को कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने दिया समर्थ – कहा बीजेपी कमज़ोर सरकार है

0
964

TODAY EXPRESS NEWS : प्रदेश में तीन दिन हड़ताल पर गए 32 हजार कर्मचारियों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. और इन दो दिनों में शहर पर प्रदेश में कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए है. जनता को डर सता रहा है की डेंगू और  मलेरिया के इस सीजन में अगर यह हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल गयी तो लोग बीमारियों का शिकार होने से बच नहीं पाएंगे। वहीँ यह हड़ताल अब सियासी रंग भी लेने लगी है. जिसके चलते आज कांग्रेस के विधायक ललित नागर सफाई कर्मचारियों के धरने पर पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा की प्रदेश में बीजेपी सरकार एक कमज़ोर सरकार है उनका कहना था की सरकार को टेबल पर बैठकर बातचीत करके कर्मचारियों की जायज मांगो को पूरा करना चाहिए लेकिन सरकार हर जगह फेल साबित हो रही है. पिछले बार जब कर्मचारियों की हड़ताल हुई थी तो सरकार ने टेबल पर बातचीत करते हुए मांगे मान ली थी लेकिन इसके बावजूद मांगो को लागू नहीं किया गया और एक बार फिर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर उतर आये है जिसका सीधा नुक्सान जनता को होगा।  क्योंकि डेंगू और मलेरिया का सीजन आजकल चल रहा है ऐसे में यदि गंदगी के ढेर लगेंगे तो बीमारियां फैलेंगी जिसका भुगतान जनता को करना पडेगा।  उन्होंने कहा की यदि जरुरत पड़ी तो वह कर्मचारियों की मांग का मुद्दा विधानसभा में भी उठाएंगे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY