सफाई कर्मचारियों की ठेका प्रथा समाप्त कर नई भर्तियां करें निगम व नगर पालिका प्रशासन : चंदेलिया

0
660

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 31 जुलाई : शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों की नगर निगम व हुडा प्रशासन नई भर्तियां करें तथा ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया जाए ताकि ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा सफाई कर्मचारियों का शोषण समाप्त हो सके। यह बात वीर एकलव्य दल के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र चंदेलिया ने आज सफाई मजूदर दिवस मनाकर सीवरों को साफ करते हुए सीवरमैनों के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद सहित पूरा प्रदेश पिछले 40 सालों में जनसंख्या के आधार पर आवासिय क्षेत्रफल बढ़ा है लेकिन सरकारों द्वारा नगरपालिकाओं और नगर निगमों में सफाई कर्मचारियों की कोई भर्ती नहीं की जा रही। जिसके कारण सफाई कर्मचारियों पर मानसिक और शारीरिक दोनों तरफ का दवाब पड़ रहा है। वहीं प्रशासन द्वारा ठेकेदारी प्रथा चलाकर सफाई कर्मचारियों को बिना सेफ्टी और बिना उपकरणों के काम ले रहे हैं जिसके कारण सफाई कर्मचारी अकाल मौत के मुहं में समां रहे हैं। नगर निगम अधिनियमों का पालन नहीं किया जा रहा।

एनसीटी के सदस्य विजयपाल ने भी कहा कि एक सफाई कर्मचारी है जोकि सबसे निचले दर्जें का कार्य करता है जिसके कारण उसके शरीर को कई प्रकार की बीमारियां लग जाती है लेकिन सरकार उनके स्वास्थ्य का ख्याल न रखते हुए केवल जुबानी स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का नारा देती है इस नारे को सफल करने वाले सफाई कर्मचारी स्वयं कई बीमारियों से जूझ रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने मजदूरों का कोई ख्याल नहीं रखा और न ही उनकी कोई बात सुनी जा रही है जिसके कारण मजदूर कई चुनौतियों का सामना करते हुए अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है। यही नहीं भाजपा सरकार अनेक प्रकार की मौखिक घोषणा तो कर देती है लेकिन मजदूरों के हित में घोषणाएं भी केवल हवा हवाई ही रह जाती है।
एस.सी.सैल हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप नरवाल ने कहा कि पिछले 5 सालों में नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल की सरकार ने सफाई कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं किया जबकि सैंकडों सीवर कर्मचारी सीवरों को साफ करते हुए अकाल मौत के मुहं में समां गए, लेकिन सरकार ने उनके परिजनों की ओर मुडकर भी नहीं देखा। इस अवसर पर कांगे्रस नेता मनोज अग्रवाल, दिनेश तालान, सुनील राठी, रामदास, सुंदर, राकेश रावत, बिजेंद्र सहित अनेक बाल्मीक नेता उपस्थित थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )

CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY