सत्ता परिवर्तन रैली की सफलता से बदलेगी बल्लभगढ़ में राजनैतिक फिजा : मनोज अग्रवाल

0
1068

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। आगामी 2 दिसंबर को बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ की सफलता को लेकर रैली के आयोजक कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने मंगलवार को आजाद नगर, चावला कालोनी, सुभाष कालोनी, त्रिखा कालोनी व अंबेडकर चौक सहित आधा दर्जन कालोनियों में जनसंपर्क करके लोगों को रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस दौरान जगह-जगह लोगों श्री अग्रवाल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए मनोज अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों ही खराब है, भाजपा ने अपने चुनावी एजेंडे में जनता से विकास के जो 154 वायदे किए थे, उन वायदों को चार वर्ष बीतने के बाद भी पूरा नहीं किया। आज समूचे प्रदेश सहित फरीदाबाद में लोग सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुके है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ शहर भी भाजपा सरकार में विकास के मामले में पिछड़ गया है, जिस मेट्रो परियोजना का श्रेय भाजपाई ले रहे है, वह परियोजना कांग्रेस सरकार की देन है और यह जनता भली भांति जानती है। अग्रवाल ने कहा कि बल्लभगढ़ शहर में लोग आज बिजली,पानी, सीवरेज व सडक़ों जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे है, जबकि भाजपा विधायक केवल कागजों में विकास की बातें करके लोगों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज बल्लभगढ़ शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर इस बात का बयां करते है कि भाजपा का स्वच्छता अभियान केवल और केवल दिखावा मात्र है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है और इस रैली की सफलता बल्लभगढ़ के साथ-साथ पूरे प्रदेश की राजनैतिक फिजा बदलने का का कार्य करेगी और इस रैली में मुख्यातिथि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर भाजपा के जुमले और झूठों को जनता के समक्ष उजागर करेंगे।  मनोज अग्रवाल ने लोगों से आह्वान किया कि अगर इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाडऩा है तो वह कांग्रेस को को मजबूत करेें और सत्ता परिवर्तन रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसे कामयाब करें। इस दौरान लोगों ने पूरे जोश के साथ मनोज अग्रवाल को विश्वास दिलाया कि वह पूरे जोश के साथ रैली में पहुंचकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राजकुमार तेवतिया, सोहन लाल सैनी, दिलावर सिंह, भरत लाल, गजेंद्र प्रधान, देवी राम मास्टर, सोहन लाल मास्टर, मोज़ी राम, विजय, विनोद, दीप चंद मोर्या, गजेंद्र डागर, जितेश मित्तल, भारत गुप्ता, दीपक मल्होत्रा, दीपक गजवानी, मनीष व संजय गोयल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY