सड़क सुरक्षा नियमों का गंभीरता से पालन करें जिले के लोग : पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य

0
1109

TODAY EXPRESS NEWS / बिलाल अहमद / यातायात एवं राजमार्ग तथा परिवहन विभाग की और से सडक़ सुरक्षा को लेकर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में किया गया। जिसमें मुख्यतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त पंकज कुमार ने की तथा इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन मेडिकल कॉलेज की निदेशक डा. यामनी मुख्य रुप से उपस्थित रहें।   पुलिस उप-महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने बताया कि यह काम केवल पुलिस का ही नहीं बल्कि यह जिला प्रशासन का भी काम है। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा के नियमों के बारे में आप सभी को पूरा ज्ञान होना जरुरी है। उन्होंने मेडिकल के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां तक हो सके आप जख्मी व्यक्ति की मद्द करें और उन्होंने कहा कि जहां तक हो सके आप याता-यात पुलिस की मदद करे और लोगों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरुक करें। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप अपने परिवार व आस-पडोस के लोगों को बताए की वह सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करें।   राकेश कुमार आर्य ने बताया कि बहुत से लोग जल्दबाजी के चक्कर में सडक़ सुरक्षा के नियमों को तोड़ देते है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग ज्यादतर दुर्घटना के शिकार होते है और बाद में वह पुलिस को दोषी मानते है। उन्होंने बताया कि सडक़ सुरक्षा की शुुरुआत आप लोगों को आगे आकर करनी होगी। उपायुक्त पंकज कुमार ने बताया कि सडक़ दुर्घटना में कई बार लोगों को छोटी-मोटी चोट लग जाती है, और चोट के कारण उसकी मृत्यु तक हो जाती है जिसका खामियाजा उसके परिवार वालों को भूगतना पड़ता है। उन्होंने उपस्थित छात्रों से कहा कि वह साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दे और कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट या बाईक चालते समय हैलमेट का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि बहुत से लोग केवल हैलमेट को चालान से बचने के लिए पहनते है, उन्होंने कहा कि ऐसा नही करना चाहिए बल्कि याता-यात के नियमों का पूरा पालान करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम से अनुरोध किया कि वो भी सडक़ सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरुक करें। प     पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने कार्यक्रम के अंत में मुख्यतिथि व गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया और उपस्थित छात्रों को कहा कि वे अपनी पढ़ाई पूरी ध्यान पूर्वक करें। उन्होंने उपस्थित मेडिकल के छात्रों से कहा कि अगर कही पर कोई दुर्घटना हो जाती है तो जख्मी व्यक्ति की जान बचाए और उसे तुरंत निजदीक अस्पताल में ले जाए।          इस मौके पर कालेज के छात्रों ने एक नुकड़ नाटक की प्रस्तुति दी और इस नाटक के माध्यम से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों के बारे में उपस्थित छात्रों को जागरुक किया।


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY