सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली शहर के विभिन्न हिस्सों से निकाली गई – डॉक्टर MP सिंह

0
997

TODAY EXPRESS NEWS : 13 सितंबर 2018 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय फरीदाबाद में उपायुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त कम सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर MP सिंह ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया और शहर के विभिन्न हिस्सों से जागरूकता रैली भी निकाली गई उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर MP सिंह ने कहां की बचपन से जो आदतें पड़ जाती हैं वही पूरे जीवन में काम आती है इसलिए सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करनी चाहिए जहां पर भी कोई हताहत घायल चोटिल व्यक्ति मिलता है उसको प्राथमिक सहायता देकर नजदीकी अस्पताल को पहुंचा कर अपने जीवन को सफल बना लेना चाहिए सबसे बड़ा पुण्य का काम सेवा का काम होता है सेवा घर से शुरू होती है सभी नियम और कानून घर से ही शुरू होते हैं यदि आप घर पर माता-पिता के द्वारा बनाए हुए नियमों की पालना करते हो तो विद्यालय में भी प्रधानाचार्य और अध्यापकों के बनाए हुए नियमों की पालना अवश्य करोगे यदि स्कूल और घर के नियमों की पालना करने की आदत आपकी बन जाती है तो सड़क पर चलते समय भी सभी नियमों की पालना करना आपके खून में समाहित हो जाएगी चाहे आप बाजार में बैंक में या बिजली के दफ्तर पर बिल जमा कराने के लिए जाते हो तो आप नियमों को नहीं तोड़ोगे नियमों की पालना करने की अपील करते हुए सेंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन के अधिकृत लेक्चरर डॉक्टर MP सिंह ने कहा कि यदि आपको प्राथमिक सहायता का सही तरीका पता है तो किसी भी घायल व्यक्ति की जान बचा सकते हो यदि आप गलत तरीके से प्राथमिक सहायता देते हो तो उसकी मौत भी हो सकती है यह सब आप पर निर्भर करता है इसलिए बाल्यावस्था में हमें जीवन के सभी गुरु मंत्रों को सही से सीखना चाहिए और सरकार द्वारा बनाए गए नियमों और कानूनों की पालना दिल से करनी चाहिए इस अवसर पर डॉक्टर MP सिंह ने कहा की आपको सड़क पर झुंड बनाकर नहीं चलना है और कानों में लीड लगाकर गाना सुनते हुए या मोबाइल को ऑपरेट करते हुए भी नहीं चलना है पैदल चलने वाले रास्ते का प्रयोग करना है या साइकिल चालक साइकिल ट्रैक पर ही चलें लाल बत्ती को जंप ना करें सड़क पर लगे चिन्ह और प्रतीकों की पालना करें यातायात पुलिस का साथ और सहयोग दें उन से डर कर भागे नहीं इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र बढ़ाना उपप्रधानाचार्य पुष्पा रानी उषा रानी वेद प्रकाश शशि व अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम में 183 बच्चों ने भाग लिया

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY