सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति व एक औरत की मौत कई गंभीर रूप से घायल

0
1807

TODAY EXPRESS NEWS ( U.P. ) कोठी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति व एक औरत की मौत हो गई प्रथम दुर्घटना कोठी थाना क्षेत्र के डफरापुर चौराहे पर हुई जहां पर अनीता वर्मा आयु करीब 34 वर्ष पत्नी राजेश वर्मा अपने पुत्र सोनू के साथ  बाइक से दवाई लेने के लिए घर से आ रही थी  कि बाराबंकी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट एंबुलेंस UP 32 FN 2827  ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे अनीता वर्मा  व सोनू को गंभीर रूप से चोटे आई  ग्रामीणों की सहायता से अनीता वर्मा  व सोनू को 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी  लाया गया जिसे डॉक्टरों ने जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया अनीता वर्मा को ज्यादा चोटें आने के कारण रास्ते में ही मौत हो गई व सोनू वर्मा का  जिला हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर ग्रामीणों  ने प्राइवेट एंबुलेंस ड्राइवर रामविलास को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एंबुलेंस में  एक  शव भी था । उधर दूसरी दुर्घटना कोठी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर के  रहने वाले रामचंद्र मौर्य की है जो  करीब एक माह पूर्व  सड़क दुर्घटना में असदामऊ के पास दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए  थे जो तीन  दिन पूर्व जिला हॉस्पिटल से घर आए थे जो शनिवार करीब 12:00 बजे घर से दवाई लेने के लिए जिला हॉस्पिटल के लिए जा रहे थे कि हरख व मेहंदीपुर के बीच में सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति  को बचाने के चक्कर में  फोर व्हीलर पलट  गई जिससे राम चंद्र मौर्या की मौके पर  ही मौत हो गई व अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा पुलिस ने सुनीता वर्मा व रामचंद्र मौर्य के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेंद्र सिंह पटेल

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY