सटकपूरी मोहमदपुर मीट फैक्ट्री पर हुई व्यापारियों के साथ लूटपाट को लेकर पीड़ित पक्ष ने एसपी को दी शिकायत

0
962

TODAY EXPRESS NEWS /  बिलाल अहमद : मेवात जिले के पिनगवां थाने में दर्ज व्यापारी के साथ लूटपाट FIR नंबर 105 जेरे धारा 147,148,323,379 बी 506 में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही करने पर पीड़ित व्यापारी ने एसपी मेवात से न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत में प्रार्थी लूटपाट के शिकार हुए पीड़ित व्यापारी यूनुस पुत्र अनवर निवासी गुर्जर नगला ने शिकायत के माध्यम से बताया कि उनके साथ करीब एक महीना पहले मोहमदपुर मीट फैक्ट्री पर कुछ दबंग लोगों ने जबरन मारपीट वह लूट की। जिसमें पिनगवां पुलिस ने शिकायत के आधार पर हाजी जमशेद पुत्र जसमाल, रज्जाक पुत्र जसमाल, जफर पुत्र जसमाल, साजिद पुत्र आजाद, सम्मी पुत्र आजाद, अमजद पुत्र जमशेद निवासी सटकपुरी के खिलाफ दिनांक11 जून 2018 को लूटपाट जान से मारने की धमकी तथा विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी पिनगवां पुलिस ने इनमें से एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। शिकायतकर्ता पीड़ित व्यापारी यूनुस ने बताया सभी आरोपी अभी भी खुलेआम पुलिस की नजरों के सामने घूम रहे हैं। तथा फैसले का पीड़ित व्यक्ति पर बार-बार दबाव बनाकर ऐलानिया धमकी देते फिर रहे हैं। व्यापारी यूनुस ने पिनगवां पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि स्थानीय पुलिस आरोपियों से मिली हुई है जो मुकदमे में लगी कठोर धारा 379 बी को निरस्त करने की फिराक में हैं। उन्होंने बताया आरोपी इस धारा को हटवाकर मुकदमा से बच निकलने के फिराक में घूम रहे हैं। उन्होंने पिनगवां पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि पुलिस के कुछ कर्मचारी फैसला करने का जबरन दबाव बना रहे हैं फैसला ना करने पर मुकदमा निरस्त करने की बात कह रहे हैं। पीड़ित व्यापारी यूनुस का कहना है वह पिनगवां थाना मौजूदा जांच अधिकारी की तफ्तीश से संतुष्ट नहीं है उन्होंने ईमानदार मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीम से मांग की है उनकी जांच स्थानीय पुलिस पिनगवां पुन्हाना से ना करा कर अन्य किसी और ईमानदार अफसर से करवाई जाए।


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY