सचिन जोशी, अली असगर ने दिल्ली में किया फिल्म ‘अमावस’ का प्रमोशन

0
1133

TODAY EXPRESS NEWS : 2002 में आई अमेरिकी हॉरर फिल्म ‘साइंस’ का रीमेक ‘अमावस’ एक हॉरर एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो दर्शकों को भय से सिहराने के साथ भपूर मनोरंजन का वादा करती है। फिल्म के पहली फरवरी को रिलीज होने की उम्मीद है। इसलिए, इसके प्रमोशन के लिए फिल्म के कलाकार सचिन जोशी, अली असगर, नवनीत कौर ढिल्लन निर्देशक भूषण पटेल के साथ न केवल नई दिल्ली पहुंचे, बल्कि पंचतारा होटल ली मेरिडियन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथ फिल्म को लेकर ढेरों बातें कीं। बता दें कि इन सभी कलाकारों के अलावा ‘अमावस’ में नरगिस फाखरी, मोना सिंह और विवियन भटेना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।      फिल्म के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए सचिन जोशी ने कहा, ‘जब हम एक हॉरर फिल्म के लिए काम करते हैं, तो यह काफी रोमांचक होता है, लेकिन यह तब और रोमांचक हो जाता है जब आप जिस स्थान पर शूटिंग कर रहे होते हैं, वह खुद प्रेतबाधित यानी हॉन्टेड होता है। खास बात यह कि केवल मुझे, डायरेक्टर भूषण जी और हमारे क्रिएटिव को ही इस हॉन्टेड प्लेस के बारे में पता था। इसलिए पूरा शेड्यूल हमारे लिए विशेष रूप से सुपर मजेदार था, और मैं कहूंगा कि भूषण जी ने एक-एक शॉट को पूरे परिदृश्य के हिसाब से डिजाइन किया है, यानी फिल्म के हर सीन को बहुत ही अच्छे तरीके से क्रिएट किया गया है। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म जरूर लोगों को डराएगी।’     वहीं, टेलीविजन के सनसनीखेज कॉमेडियन अली असगर ने अपने अनुभवों के बारे में बता कि ‘मैं लंबे समय से उचित सम्मान के साथ कुछ अलग तरीके का रोल करना चाह रहा था और मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि सही समय पर मुझे यह फिल्म ‘अमावस’ में काम करने का मौका मिला। सब कुछ अपने आप ही तय हो गया, यहां तक कि डेट्स का शेड्यूल भी। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’ जबकि, निर्देशक भूषण पटेल ने कहा, ‘आमतौर पर हॉरर फिल्मों में कहानियां नहीं होती हैं, लेकिन ‘अमावस’ और अन्य हॉरर फिल्मों के बीच यही अंतर है, क्योंकि इसमें कहानी है, जो फिल्म को आगे बढ़ाती है। मुझे उम्मीद है कि लोग जब इस फिल्म को थियेटर में देखेंगे, तो इसे पसंद करेंगे, इसकी सराहना करेंगे। एमआर शाहजहां द्वारा निर्मित एवं वाइकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रस्तुत अमेरिकी हॉरर फिल्म ‘साइंस’ का रीमेक ‘अमावस’ 1 फरवरी को रिलीज होनेवाली है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY