सक्षम चैरिटेबल ट्रस्ट ने बच्चो को यूनिफार्म बाँटी

0
1140
Saksham Charitable Trust distributed 60 Uniform

TODAY EXPRESS NEWS : सक्षम चैरिटेबल ट्रस्ट फरीदाबाद ने रेडिशन ब्लू होटल के पीछे स्थित अपने प्रगति केंद्र पर ६० बच्चो को यूनिफार्म बाँटी। सक्षम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि हमने यह केंद्र पिछले साल प्रारम्भ किया था। हमने यहाँ बच्चो को रोज विद्यालय आने को प्रेरित करने के लिए ६० बच्चो को यूनिफार्म बाँटी है। बच्चो को पढाई के लिए प्रेरित करने  के लिए अपने पांच केंद्र में 280 बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। पढाई के साथ साथ हम बच्चो की अन्य जरुरत को भी पूरा करने का प्रयास करते है । इसलिए हमने अपने सभी केंद्रों में पढाई के लिए जरुरी सामान समय समय पर देते रहते है। इस दौरान रितु शर्मा, अफसाना, पूजा, उषा वितरण के लिए उपस्थित थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY