संस्थाओ ने बच्चो को फ्रूटी वितरित कर दिया दिवाली का तोहफा

0
908

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) हम सभी दिवाली जेसा शुभ पर्व अपने सखे सम्बन्धी एवं पूर्ण परिवार के साथ मनाना चाहते है . परन्तु इस दिवाली हम सभी संस्थाओ ने कुछ अलग करने का सोचा और एक महत्वपूर्ण क़दम उठाया एवं मिठास बाटने का निश्ये लिया. इस पहल का सभी संस्थाओ ने सप्रेम स्वागत किया एवं अपना पूर्ण सहयोग दिया .फ़रीदाबाद की कुछ संस्थाओ ने थाउजेंड हैंड , महाराष्ट्र मित्र मंडल  , डार्क एंजेल डांस एकेडेमी , सेंट.माइकल स्कूल और आस पास के सभी लोगों ने भी इस शुभ  कार्य के लिए अपने पूर्ण तन मन धन के साथ सहयोग दिया ।

इस दिवाली इन सभी संस्थाओ ने एक छोटी सी मुहीम चलाई (फ़्रूटी डिस्ट्रिब्यूशन) । इस मुहीम का  उद्देश्य सिर्फ़ एक मिठास बाँटी जाए.इसमें कुल 1100 फ़्रूटी बाँटी गई जिसमे सबसे पहले बाल  सुधार ग्रह में कुल 110 फ़्रूटी, अनाथ छात्रवास में 150 ,आर्य कन्या सदन , कुछ अनाथ आश्रम एव कुछ सड़कों पर बैठे गरीब बच्चोको मिठास स्वरुप फ़्रूटीफ बाटी इस योजना में थाउजेंड हैंड से सौरभ , ओमकार मदान , श्यामऔरमहाराष्ट्र मित्र मंडल से सुरिंद्रे चौहान , विलास पांचाल , मंटू राठोर , राजेंद्र पांचाल और डार्क एंजेल डांस एकेडेमी से मानव जयंत , एविन राजपूत , लकी बरार औरसेंट.माइकल स्कूल से मोनिका गुलाटी , वंदना , चांदनी , बरखा , अंजलि . इन सभी व्यक्तियों ने इस पहल को पूर्ण सहयोग दिया एवं पूर्ण तन मन धन से सहयोग दिया और इस मुहीम को प्रोत्साहित किया . हमारा आपसे अनुरोध है की आप सभी त्यौहार उनके साथ मनाये जिनको आप सभी की जरूरत है .

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY