संस्कार फाउंडेशन खुले में शौच ( पिशाब ) करने वालो को नही करेगी बर्दाश : प्रमिता चैधरी

0
981

TODAY EXPRESS NEWS : दिनांक 14 फरवरी 2019 दिन वीरवार को संस्कार फाउंडेशन के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत शहर में खुले में शौच( पेशाब) को लेकर अपने तमाम वालंटियर के साथ ढपली, मजीरा के ‘साथ खुले में पेशाब करते हुए लोगों को रोका और शपथ दिलाई कि न हम बाहर खुले में शौच (पेशाब) करेंगे और न दूसरों को करने देंगे! उसके बाद नगर निगम मुख्यालय में जाकर फरीदाबाद के गंदे पडे शौचालय की शिकायत की! इस मौके पर संस्कार फाउंडेशन की संयोजक परमिता चौधरी ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में हम फरीदाबाद शहर के मैन रोड के जितने भी फ्लाईओवर और पूल हैं उनको बिल्कुल साफ करेंगे! जिससे कि बाहर से आने वाले लोगों में हमारे शहर के प्रति अच्छा संदेश जाए और हमने लोगों से अपील की है कि यह फरीदाबाद शहर अपका अपना शहर है और इसको स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है ! इस मौके पर ही जब हमने नगर निगम कमिश्नर कार्यालय एक्शन श्री ओमबीर जी व रतन रोहिल्ला से बात करी तो उन्होंने नगर निगम की ओर से पूरा सहयोग करने की बात कही और इस अभियान को अनशन कारी बाबा राम केवल जी की देखरेख में चलाया जा रहा है ! इस मौके पर परमिता चौधरी संयोजक संस्कार फाउंडेशन अनशन कारी बाबा राम केवल जी युवा आगाज से जसवंत पवार, रहमानी खान ,प्रीति दुबे ,राज शर्मा हिना माथुर ,रितु अरोड़ा, पिंकी, दीपशिखा ,सपना ,मीरा ,दिव्या डागर, शबनम, पूजा ,राजबाला ,अनीता शर्मा, भगवती ,पुष्पा सिंह ,कोमल, जंग विजय ,निदा ,मोनिका, रमाकांत युक्ति ,काजल ,अलका मौजूद रहे.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY