संसार में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : मनोज अग्रवाल

0
911

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। अग्रवाल वैश्य समाज के तत्वावधान में एयरफोर्स चौक स्थित अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन डॉ.ब्रहमदत्त पदमश्री, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता मनोज अग्रवाल, प्रदीप मित्तल राष्ट्रीय चेयरमेन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन,मोतीलाल गुप्ता संस्थापक शिरडी सांई बाबा टेम्पल सोसाइटी,नरेश कुमार गोयल,राजेश अग्रवाल प्रधान इलैक्टोनिक्स डीलर एसोसिएशन,विकास कुमार रेडक्रास सचिव,केदार नाथ अग्रवाल,हेमराज बंसल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में लगभग 70  यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक केदार नाथ अग्रवाल थे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करना एक इंसान की इंसान के प्रति सच्ची सेवा है। उन्होनें कहा कि रक्त को किसी फ्रैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता इसका एकमात्र साधन स्वयं हम मानव ही है।

अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान हम सभी को जोडता है और रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है जिसके माध्यम से कई जिन्दगीयां बचाई जा सकती है और इससे बड़ा और कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। मनोज अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज हमेशा ही समाजसेवा के कार्यो में अग्रणी रहता है और आज इस रक्तदान का मुख्य उदेश्य इस गर्मी के मौसम में होने वाली रक्त की कमी को पूरा करने में सहयोग देना है।उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कभी कमजोरी नहीं आती, बल्कि शरीर से पुराना रक्त निकलने के बाद नया रक्त बनने लगता है।  इस अवसर पर मनोज अग्रवाल ने रक्तदान करके युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिया लाल गोयल,अमर चन्द मंगला,केदार नाथ अग्रवाल,सुरेन्द्र गोयल,प्रेम चन्द,ईश्वर चन्द गर्ग,दीपक मित्तल,राजन गुप्ता,अश्वनी सिंघल,हरीश अग्रवाल,प्रवीन गोयल,सीमा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY