संदिग्ध परिस्थिति में माँ और बेटे की जलकर मौत।

0
1073

TODAY EXPRESS NEWS : बीती रात डबुआ पुलिस थाने इलाके में डबुआ की उड़ीया कालोनी के एक मकान में रहस्यमय हालत में लगी आग में माँ और बेटे की मौत हो गयी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी । महिला अपने एक वर्षीय बेटे और पांच वर्षीय बेटी के साथ रक कमरे में सो रही थी। महिला और बच्चो की चीख पुकार सुनते ही परिजनों को आग लगने का पता चला।  परिजनों और पड़ोसियों ने आग को किसी तरह बुझाया। लेकिन तब तक तीनों बुरी तरह झुलस चुके थे। तीनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद महिला व उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। जबकि बच्ची को इलाज के लिए दाखिल कर लिया गया । पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल में रखवा दिए। पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।   

थाना डबुआ पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बिहार के रहने वाला जवाहर सिंह यहां की उड़ीया कालोनी में अपने परिवार के साथ रहता है और एक कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने अपनी 28 वर्षीय बेटी आरती का विवाह करीब सात साल पहले बिहार के ही रहने वाले लड्डू कुमार के साथ किया था। विवाह के बाद आरती बिहार अपनी ससुराल में ठीक ठाक रह रही थी। इस दौरान आरती ने एक बेटी और बेटे को जन्म दिया। बेटी अब पांच साल और बेटा एक साल का हो चुका था। बताया जाता है कि करीब एक महीने पहले आरती यहां कुछ दिन अपने मायके में आई थी। इस दौरान ठीक ठाक समय गुजार कर वह अब एक दो दिन के भीतर ससुराल वापिस जाने की तैयारी कर रही थी। आरती के पिता ने बिहार जाने के लिए उसकी टिकट भी बुक करवा दी थी। अन्य दिनों की तरह गुरुवार की रात को भी खाना खाने के बाद आरती अपने दोनों बच्चों के साथ मकान के एक कमरे में जाकर सो गई थी। बाकी परिवार के अन्य लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। देर रात रहस्यमय हालत में आरती के कमरे में अचानक आग लग गई। आरती व बच्चों की चींख पुकार सुनकर परिवार वालों की नींद खुल गई।  उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो आरती के कमरे में भयानक आग की लपटें निकल रही थी। शोर सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। सभी ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिया।  जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक तीनों बुरी तरह झुलस चुके थे। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने आरती व उसके बेटे दीपक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल माँ और  बेटे का शव सिविल हस्पताल की मोरचरी में रखवा दिया हैं। बिहार से आरती के पति के आने पर कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। इसलिए मामले की गहनता के साथ जांच की जा रही है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769

EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY