संत कबीर जयंती जिला स्तर पर हर्षोल्लास के साथ आयोजित की जाएगी।

0
1202

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : इसके लिए प्रत्येक जिले में भव्य समारोह आयोजित किए जाएंगे जिनके माध्यम से संत कबीर की शिक्षाओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। यह जानकारी प्रधान सचिव अनिल कुमार व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने कल सायं वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला के अधिकारियों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने संत कबीर जयंती के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुधांशु गौतम व संयुक्त निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी भी मौजूद थे। उपायुक्त ने बताया कि जिला नूंह में लघु सचिवालय के मिटिंग हॉल में संत कबीर बड़ी धूूम-धाम से मनाई जाएगी।  प्रधान सचिव अनिल कुमार ने कहा कि इस बार कबीर जयंती 28 जून को है और इसे सभी जिलों में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तर पर 25 जून से 1 जुलाई के मध्य किसी एक दिन समारोह आयोजित किया जा सकता है। इसके माध्यम से संत कबीर की शिक्षाओं का प्रचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए समारोह में संत कबीर की शिक्षाओं से संबंधित दोहे, भजन, गीत व व्याख्यान करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि जयंती समारोह में संत कबीर पर आधारित डॉक्यूमेंटरी फिल्में भी दिखाई जाएंगी जो चंडीगढ़ मुख्यालय द्वारा प्रत्येक जिलों में भेजी जाएंगी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी तक संत कबीर की शिक्षाओं को पहुंचाना आज समय की मांग है, क्योंकि संत कबीर की शिक्षाएं आज भी पूरी तरह से प्रासंगिक हैं। भागदौड़ और प्रतिस्पर्धा के इस दौर में पीछे छूट गए मानव मूल्यों की बहाली तथा मानसिक अशांति से बचने के लिए कबीर के दोहे व शिक्षाएं हमें सही मार्ग दिखाती हैं।  सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय समारोह के दौरान कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए जिसमें संत कबीर की शिक्षाओं पर आधारित संदेश प्रदर्शित किए जाएं। इसके साथ ही संत कबीर की शिक्षाओं के संबंध में संगीत कार्यक्रम व विद्वानों के व्याख्यान भी आयोजित करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि संत कबीर जयंती के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों के मध्य पेंटिंग व दोहा प्रतियोगिताएं करवाई जाए जिनके विजेताओं को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाए। इसके अलावा संत कबीर की शिक्षाओं व दोहों पर आधारित ऑनलाइन क्विज का भी आयोजन किया जाए जिसके विजेताओं को भी समारोह में बुलाकर सम्मानित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जयंती समारोह में जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टियां व कलाकार भी संत कबीर पर आधारित दोहे, भजन व गीत प्रस्तुत करें।


खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY