संतोष कुमार अग्रवाल को “आल इंडिया अन्तर विश्वविद्यालय कराटे प्रतियोगिता के लिए आब्जर्वर नियुक्त किया गया है

0
1119

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद के श्री संतोष कुमार अग्रवाल को “एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज” द्वारा दिनांक 20 से 25 फरवरी 2019 तक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित होने वाली “आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे प्रतियोगिता” के लिए “राष्ट्रीय पर्यवेक्षक” नियुक्त किया गया है। श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की उनकी नियुक्ति “एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी” के नियमों के तहत एसोसिएशन संयुक्त सचिव (खेल) डॉ गुरदीप सिंह ने की है। ‘वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक डॉ देवेंद्र सिंह ढुल का धन्यवाद किया एवं आश्वासन दिया है की इस प्रतियोगिता में अपना पूरा सहयोग देंगे। श्री संतोष कुमार अग्रवाल की नियुक्ति पर फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल, हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण आई ए एस, संरक्षक श्री सतीश पराशर, श्री सुदर्शन नागर, श्रीपाल शर्मा, श्री अशोक चौधरी, श्री नरेश चावला, ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY