TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 15 अप्रैल – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद में मानविकी विभाग द्वारा अंग्रेजी भाषा में संचार कौशल विषय पर आयोजित एक सप्ताह का शाॅर्ट टर्म कोर्स आज प्रारंभ हो गया। विश्वविद्यालय की भाषा प्रयोगशाला में आयोजित कोर्स में काफी संख्या में विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी हिस्सा ले रहे है।
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने संचार कौशल पर शाॅर्ट टर्म कोर्स आयोजित करने के विभाग के प्रयासों की सराहना की और कहा कि संचार कौशल व्यक्तित्व विकास का एक महत्व हिस्सा है, जो कैरियर के प्रत्येक क्षेत्र में विकास में अहम भूमिका निभाता है। उद्घाटन सत्र में डीन इंस्टीट्यूशन्स डाॅ. संदीप ग्रोवर मुख्य रूप से उपस्थित थे। सत्र की अध्यक्षता मानविकी विभाग के डीन डाॅ. राज कुमार ने की। इस अवसर पर विभाग की अध्यक्ष डाॅ. पूनम सिंघल ने कोर्स की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विभाग आने वाले समय में जर्मन व फ्रेंच भाषा के पाठ्यक्रम भी करवायेगा। कोर्स का संचालन डाॅ. दिव्य ज्योति द्वारा किया जा रहा है।