संगठनात्मक क्षमता भाजपा की ताकत है – प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला

0
1201

TODAY EXPRESS NEWS : चण्डीगढ़, 1 अगस्त – भारतीय जनता पार्टी द्वारा बोर्ड-निगमों में पदासीन किए गये पदाधिकारी अब योजनाबद्घ तरीके से केन्द्र, प्रदेश सरकार की  नीतियों के प्रचार-प्रसार में जुटेंगे। इसके लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने पार्टी की संगठनात्मक मजबूती के लिए बूथ स्तर के कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में आमजन के बीच पहंच कर योजनाओं के प्रचार पर जोर दिया।  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बुधवार बाद दोपहर हरियाणा निवास में हरियाणा सरकार में पदासीन सभी बोर्ड-निगम चेयरमैन के साथ बैठक की। 68 बोर्ड-निगम चेयरमैन, वाइस चेयरमैन के साथ रूवरू होते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि संगठनात्मक क्षमता भाजपा की ताकत है, इसे निरंतर मजबूती प्रदान करने के लिए हमें लगातार काम करना होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच हर साल बूथ स्तर पर होने वाले पार्टी के कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग स्थानों पर आमजन एवं कार्यकर्ता के मध्य पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान बोर्ड-निगम चेयरमैन केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन को दें तथा अपने बोर्ड-निगम द्वारा आमजन के लाभ में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देने के निर्देश दिए।  बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता, डॉ. कमल गुप्ता, हरविंद्र कल्याण समेत सभी बोर्ड-निगम चेयरमैन मौजूद रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY