TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद-22 दिसंबर,2017; श्री श्याम दरबार फरीदाबाद का 30 वां वार्षिकोत्सव संकीर्तन 23 दिसंबर को होने जा रहा है। दिल्ली एवं कलकत्ता के सुप्रसिद्ध गायक अपनी सुरीली आवाज से भक्ति गीत से समारोह में समां बांधेंगे। श्याम भक्त राहुल शर्मा उर्फ़ सन्नी भईया के सानिंध्य में होने वाले संकीर्तन तैयारी जोरशोर से चल रही हैं। हिमांशु शर्मा ने बताया कि जनकल्याण मंदिर के सामने सेक्टर – 7 सरकारी स्कूल मैदान में उक्त समारोह का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार रात्रि 8. 30 बजे से शुरू होकर समारोह श्याम प्रभु की इच्छा तक बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति भाव से किया जाएगा।
बाबा श्याम भक्त एवं श्री श्याम मंदिर कमेटी के खाटू श्याम जी के मंत्री प्रताप सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। भव्य दरबार को कलकत्ता के कारीगर देश -विदेश से मंगाए गए फूलों से सजावट करेंगे ताकि श्रद्धालुओं को मनोहारी दृश्य देखने को मिले।
हिमांशु शर्मा ने बताया कि कलकत्ता के प्रसिद्ध गायक संजय मित्तल,रवि बेरीवाल,सौरव शर्मा,रोहित शर्मा जिम्मी और दिल्ली के मयूर रस्तोगी अपनी आवाज से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में गोते खिलाएंगे। आप सभी वार्षिकोत्सव संकीर्तन में सादर आमंत्रित हैं।