श्री शक्ति देवा दल द्वारा इस साल किया जा रहा है 202 लावारिस शवों की अस्थियो का विसर्जन

0
1526

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )  आज के जमाने में जहाँ अपने – अपनों से दूर होते जा रहे है वहीँ पिछले 36 सालो से श्री शक्ति सेवा दल संस्था लावारिस शवों के जहाँ दाह संस्कार करवा रही है वहीँ इस संस्था द्वारा सालभर की एकत्रित की गयी अस्थियो को हर साल वैसाखी पर हरिद्वार में विसर्जित भी किया जा रहा है.  दूध और गंगाजल से अस्थियो को धोते दिखाई दे रहे यह कार्यकर्ता फरीदाबाद की संस्था श्री शक्ति सेवा दल के है जो साल भर की इकठ्ठी की गई लावारिस शवों की अस्थियो को हरिद्वार  भेजने के लिए यहाँ इकठ्ठा हुए है 1982 से यह संस्था लावारिस शवों के संस्कार का बीड़ा उठाये हुए है और पिछले 36  सालो में यह संस्था अब तक हजारो लावारिस शवों का दाह संस्कार कर चुकी है और उन्हें हरिद्वार में विसर्जित कर चुकी है.  यह संस्था हर साल बैसाखी के मौके पर साल भर की लावारिस शवों की अस्थियो को गंगाजल से धोकर हरिद्वार विसर्जन के लिए भेजते है संस्था के प्रधान ने बताया की उनकी संस्था साल भर में मिलने वाली लावारिस शवों को उठाती है और उनका रीती-रिवाज़ के अनुसार दह-संस्कार कर उनकी अस्थियो को साल भर संभाल कर रखती है और हर साल वैसाखी के अवसर पर हरिद्वार जाकर उनका विसर्जन किया जाता है .

इस मौके पर पहुंची बड़खल – फरीदाबाद क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा ने संस्था के कार्यकर्ताओ की तारीफ़ करते हुए कहा की यह संस्था लावारिस शवों का दाह संस्कार तो करती ही है बल्कि हिन्दू रीतिरिवाज के हिसाब से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति करवाने के लिए अस्थियो को हरिद्वार में विसर्जित भी करवाती है. उन्होंने कहा की आज उन्हें यहाँ आकर बहुत संतुष्टि मिली है क्योंकि इस नेक काम में उन्हें भी भागेदारी करने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा की इस संस्था के शमशानघाट  में इलेक्ट्रिक शवग्रह का काम अधूरा पड़ा है जिसे जल्द पूरा करवाया जाएगा ताकि लकड़ी की बचत हो सके इसके अलावा क्षेत्र के दो अन्य शमशानघाटो में भी इलेक्टिक शवदाह गृह के लिए प्रपोजल तैयार हो चुका  है।

आज के जमाने में जहा अपने – अपनों के काम नहीं आते वही श्री शक्ति सेवा दल जैसी संस्थाए सेवा की मिसाल बने हुए है जरुरत है समाज में ऐसी संस्थाओं के आगे आने की ताकि समाज का कल्याण हो सके.


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY