श्री राम ऑयल कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग

0
1795

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद के मुजेसर स्थित उद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्रीराम ऑयल  कंपनी के गोदाम में आज दोपहर अचानक भीषण आग लग गयी।  जिससे केमिकल और आयल के ड्रम  फटने शुरू हो गए जिससे आस पास के इलाके में भगदड़ मच गयी. आग इतनी भयंकर थी की आग के गोले आसमान की तरफ उठ रहे थे. इलाके में धुए का गुब्बार फ़ैल गया और लोगो को साँस लेने में दिक्कत होने लगी. मौके पर पहुंची कई दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। इस आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है आग के कारणों का भी कोई पता नहीं चला है. 

आसमान में उठते दिखाई दे रहे धुए के गुब्बार और आग ली लपटे इस बात की गवाह है की आग कितनी भीषण है. यह आग कैसे लगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी। दोपहर करीब डेढ़ बजे श्रीराम आयल कंपनी में रखे केमिकल , एसिड और आयल के ड्रमों में जब आग लगी तो ड्रम फटने लगे और धमाके होने लगे. जिससे आस पास के लोगो में भगदड़ मच गयी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की इस गोदाम में केमिकल , थिनर , एसिड और आयल के ड्रम रखे हुए थे आग लगने से ड्रम फटने लगे. 

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY