शौचालय गेट पर लटका ताला, सफाई कर्मचारी हड़ताल पर,शौचालय के सामने सजी तरबूजों की दुकान

0
1217

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह जिले के फिरोजपुर झिरका शहर में अनुबंध आधार पर लगे हुए सफाई कर्मचारीयों ने हड़ताल करके शहर की सफाई की कमर तोड़ दी है। हड़ताल पुरे जिले मेवात में चल रही है और पालिका कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर समान काम समान वेतन, ठेकेदारी प्रथा को बंद करने, समय पर वेतन मिलने, आदि मांग कर रहे है। इस समय शहर के अडड़े समेत सभी शुलभ शौचालय बदहाल हो गए है। जिससे बस अड्डा में यात्रीगण पूरी तरह परेशान हो चुके है। और तो और शौचालय के गेट के ठीक सामने तरबूज की दुकान सजी हुई है जिससे राहगर, शौच करने वाले, दुकान आदि सभी लोग परेशान हो चुके है और ये तरबूज बेचने वाले खूब चांदी कूट रहे है लोग भी खूब तरबूज की खरीददारी कर रहे है लोग भी शौचालयों के सामने के तरबूजो को लेने में सकोंच नही कर रहे है। शहर के अम्बेडक़र चौक पर पॉच शुलभ शौचालय सहित बस अडड़ा के अन्दर शौचालय बने हुए है जिनको यात्रीगण भी प्रयोग करते है लेकिन हड़ताल की वजह से लोग अन्दर जाने तक में संकोच कर रहे है। शहर की अनीता गोयल, शशि गोयल, नवीन बंसल, श्याम बंसल, आदि ने बताया कि इससे शहर की साफ सफाई बदहाल हो चुकी है और उन्होंने शासन व प्रशासन से मांग की है कि इन सफाई कर्मचारीयों की हड़ताल को खत्म कराया जाए और तरबूज बेचने वालो को यहां से हटाया जाए और शुलभ शौचालय के गेट को खुलवाया जाए.


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY