शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राएं सामाजिक मूल्यों का भी अवश्य लें ज्ञान : ललित नागर

0
1078

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। गांव मोठूका स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का विधिवत रुप से समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रुप में तिगांव के विधायक ललित नागर उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में एसीपी तिगांव अमन यादव मौजूद थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार त्यागी व जयपुर संभाग के उपायुक्त बीएल मरोडिया ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। खिलाडिय़ों से परिचय लेते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलु है, हार जहां हमें और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देती है वहीं हमारी कमियों को भी उजागर करती है इसलिए खिलाड़ी को खेल सदैव खेल भावना से खेलने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी कल का भविष्य है इसलिए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों और सामाजिक मूल्यों का ज्ञान होना भी जरुरी है इसलिए वह आधुनिकता के इस दौर में अपनी संस्कृति और संस्कारों का सदैव सम्मान करें और अपने दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करें, तभी वह एक उन्नत समाज निर्माण में अपना योगदान दे सकते है। उन्होंने जहां विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी वहीं पराजित खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करके जीत हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वह स्कूल में आयोजित होने वाली इस प्रकार की प्रतियोगिता में बढ़चढक़र हिस्सा लेकर अपने अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर करें। वहीं विशिष्ट अतिथि तिगांव के एसीपी अमन यादव ने भी छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें बेहतर पढ़ाई करने और खेलकूद में अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत व हरियाणा संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसे उपस्थितजनों ने खूब सराहा। जवाहर नवोदय विद्यालय, फरीदाबाद में चल रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंन्तिम दिन रोमांचक मुकाबले हुए। फाईनल मुकाबलों में अंडर-9 वर्ग में जयपुर संभाग ने पटना संभाग को 5 विकेट से पराजित किया। पटना संभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 15 ओवर खेल कर कुल 64 रन ही बना पाये। जिसमें जयकिशन और जसराम ने जयपुर संभाग की ओर से 3-3 विकेट लिए । जयपुर ने 5 विकेट खोकर 11वें ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अंडर-17 वर्ग में जयपुर संभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 78 रन पर ऑल-आउट हुए दूसरी ओर पटना संभाग 32 रन पर ही ऑल-आउट हो गई। इस मैच में सुमित ने 3 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए और मैन आफ द मैच का खिताब से नवाजे गए। अंडर-14 वर्ग में लखनऊ ने पटना संभाग पर 1 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की लखनउ की जीत में मो0 आरिफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसने 12 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए। लखनऊ संभाग ने पहले गेंदबाजी करते हुए पटना संभाग को 17 ओवर में 81 रन पर ऑल-आउट किया, इस लक्ष्य को लखनऊ संभाग ने 15 ओवर रहते 9 विकेट से जीत प्राप्त की। वहीं प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सक्रिय योगदान देने वाले सभी कोच एवं अम्पायरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेट किया गया। इस मौके पर मोठूका के सरपंच अमर सिंह, शिक्षाविद दीपक यादव, ताराचंद सरपंच साहूपुरा, समाजसेवी सूरजपाल भूरा, नानकचंद पूर्व चेयरमैन, प्रताप नंबरदार, जवाहर सिंह, मेघराज मेम्बर, देवेंद्र गोयल सरपंच अरुआ, मुकेश कुमार सरपंच चांदपुर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY