शिकायत देने के 9 दिन बाद भी पिनगवां पुलिस ने दर्ज नहीं किया मामला, पिनगवां थाने के लगातार चक्कर काट रहे हैं व्यापारी

0
2041

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) शिकायत लेने के 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करना ना ही मुकदमा दर्ज करना जिले की पिनगवां थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार गुजरनगला गांव के पशु व्यापारी यूनुस पुत्र अनवर ने बताया कि वह पशुओं का व्यापार करते हैं तथा पशुओं को बेचने के लिए मोहम्मदपुर सटक पुरी मीट फैक्ट्री पर ले जाते हैं। गुजरनगला निवासी यूनुस पुत्र अनवर ने बताया मामला गत 31 मई समय करीब 2:30 बजे का है। गुजरनगला गांव का व्यापारी यूनुस पुत्र अनवर व उसका भाई सारुक जैसे ही मीट फैक्ट्री पर पशुओं को बेचकर वापिस आ रहा था तो  सटक पुरी गांव के कुछ दबंग किस्म के व्यक्ति जो मीट फैक्ट्री पर पशुओं की गाड़ियां व्यापारियों से गुंडा टैक्स वसूलते हैं उनमें हाजी जमशेद पुत्र जसमल, रज्जाक,जफरु,पुत्र जसमाल, साजिद,सम्मी,पुत्रान रजाक अमजद पुत्र जमशेद,मकसूद व अन्य लोगो ने जैसे ही आए हमसे गुंडा टैक्स मांगा हमने देने से मना कर दिया। तो उन लोगों ने हमारे साथ बुरी तरह मारपीट वह हाथापाई की और कहा जितने भी तेरे पास पैसे हैं सारे हमें दे दे वरना जान से मार देंगे। दबंग लोगों ने लड़ाई झगड़ा मारपीट में मेरी जेब में रखे 85 हजार रुपए वह एक MI कंपनी का मोबाइल छीन लिया।  जाते समय दबंग लोगों ने मुझे धमकी दी कहा पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती अगर कानूनी कार्रवाई की जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है। हमने तुरंत इनकी शिकायत हमने पिनगवां थाने में दी लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।   जिसे पीड़ित लोगों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है वही पीड़ित लोग आज भी पिनगवां थाना जाकर न्याय की गुहार लगा चुके हैं। वहीं दबंग लोगों द्वारा गुजरनगला गांव के पीड़ित व्यापारियों पर जबरन फैसला करने का दबाव बनाया जा रहा है।

आखिर क्या कहते हैं जांच अधिकारी:  इस मामले की जांच कर रहे पिनगवां थाना जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सुखराम ने बताया मामले की जांच की जा रही है। विभागीय काम की वजह से आज वह मांडी खेड़ा में है पीड़ितों की शिकायत उनके पास है कल मामला दर्ज कर लिया जाएगा और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी।


खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY