TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )बल्लभगढ़ पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर के मोहना रोड स्थित कार्यालय पर प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न खेलों में जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को शारदा राठौर ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पहले सभी कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने चाचा नेहरू को श्रद्वांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शारदा राठौर ने खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि फरीदाबाद के खिलाडी जिले का हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं।
जिले में कई छिपी हुई प्रतिभाएं हैं। जिन्हें केवल तराशने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर खिलाडी को बिना किसी भेद भाव के सभी सुविधाएं मुहैया कराए ताकि खिलाडी अपना बेहत्तर प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि देश ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के दिखाए रास्ते पर चलकर ही तरक्की की है। सभी बच्चों को उनसे प्ररेणा लेकर देश हित के लिए काम करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने तिरंदाजी मे जिले का नाम रोशन करने वाले शिवम रावत, त्रिलोक सिंह, नीरज यादव, सागर सिंह, पूजा शर्मा, शैलेजा, दीपांशी, रितिका यादव, नीरज वशिष्ठ व गज़़ल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। किक बॉक्सिंग में कपिल शमा को बेहतर प्रदर्शन के लिए ,गन शूटिंग में अनमोल जैन को, साइकिलिंग में अंजलि, ताइक्वांडो में राधा भाटी, मोहम्मद कादिर,बॉडी बिल्डिंग में विशाल प्रताप सिंह,वीरता और बहादुरी के लिए लोकेंद्र सांगवान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा इन खिलाडिय़ो के कोच को भी सम्मानित किया गया।