TODAY EXPRESS NEWS : शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा. शहीदी दिवस के अवसर पर आज फरीदाबाद के गांव चांदपुर में सन 1965 में हुए भारत पाक युद्ध में देश के लिए अपनी शहादत देने वाले शहीद महिपाल सिंह को पुष्प अर्पित कर ग्रामीणों ने याद किया। वहीं ग्रामीणों ने उनकी प्रतिमा को युवाओं के लिए देशभक्ति की भावना जागृत करने का स्रोत भी बताया है।
देश से बड़ी कोई सेवा नहीं होती और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करते दिखाई दे रहे लोग फरीदाबाद के गांव चांदपुर के हैं जो कि उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद कर रहे हैं। शहीद महिपाल सिंह ने सन 1965 में भारत और पाक युद्ध के दौरान देश के लिए हंसते हंसते अपनी शहादत दी थी जिसको लोग याद करके आज भी गर्व महसूस करते हैं। वहीं लोगों का मानना है कि गांव में लगी इस प्रतिमाा के कारण गांव के युवाओं में देशभक्ति कीी भावना जागृत होती है। उन्हें गर्व है कि देश की सेवा में उनके गांव के वीर सपूत ने शहादत दी थी। वहीं उनके पुत्र पूर्व सैनिक सुरेश कुमार का कहना है कि जब वह 10 माह के थे तो उनके पिता शहीद महिपाल सिंह देश के लिए जंग लड़ रहे थे और उन्होंने अपनी सहादत देश के लिए दी थी लेकिन उन्होंने भी अपनी पढ़ााई पूरी करके देश सेवा का ही रास्ता चुना और फौज में भर्ती हो गए। उनका कहना है कि देश से बड़ी कोई भी सेवा नहीं है।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )
CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com