शहीद चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ती लगवाने के लिए लिव फॉर नेशन संगठन ने दिया ज्ञापन

0
944
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद 31 दिसम्बर। लिव फॉर नेशन संगठन फरीदाबाद ने सारन चौक जवाहर कालोनी फरीदाबाद पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की मूर्ती लगवाने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक नगेन्द्र भड़ाना, पार्षद वीर सिंह नैन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन के संयोजक अनिल कौशिक का कहना है कि सारन चौक पर चन्द्रशेखर जी की मूर्ति लगवाना युवाओं के लिए एक मिसाल होगी। उन्होंने कहा कि जहां युवा नशे, जुआ आदि गलत रास्तों की तरफ जा रहे हैं उन्हेंं इस कदम से प्रेरणा मिलेगी तथा समाज से बुराई खत्म होगी। श्री कोशिक ने बताया कि सभी नेताओं ने संगठन को आश्वासन दिया कि चौराहों पर शहीद देशभक्तों की मूर्ति लगना समाज के लिए एक अच्छी पहल और प्रेरणा है। नेताओं ने कहा कि लिव फॉर नेशन संगठन का यह सुझाव एक अच्छा कदम है। वहीं अनिल कौशिक ने कहा कि सामाजिक व राजनैतिक लोगों की सहमति होने पर अपने खर्चे पर सारन चौक पर मूर्ति लगवाना चाहता है। ज्ञापन देने में संगठन के सुनील मुदगल, विनीत कौशिक, मनीश शर्मा, सोमबीर सैन, पुनीत वशिष्ट, प्रवीण वशिष्ट आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY