TODAY EXPRESS NEWS : जम्मू विश्वविद्यालय में राजनीति विभाग के प्रोफेसर ताजुद्दीन के लेक्चर का एक अंश वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों में काफी रोष है। वायरल वीडियो के मुताबिक प्रोफेसर पर भगत सिंह को आतंकी बताने का आरोप है। इसको लेकर शुक्रवार को जम्मू यूनिवर्सिटी में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। यह वीडियो वीरवार को तब बनाया गया, जब वह क्लास में लेक्चर दे रहे थे। कुछ विद्यार्थियों ने गुरुवार को ही वीसी डॉ. मनोज धर के पास इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद शुक्रवार को प्रदर्शन बढ़ता देख वीसी प्रो. मनोज धर ने इस प्रकरण की जांच के लिए छह सदस्यों की जांच कमिटी गठित कर दी है। इसके साथ ही जांच पूरी होने तक उन्हें क्लास लेने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। जांच में अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। भगत सिंह को आतंकी बताये जाने पर शहीदे आजम भगत सिंह के वंशज एवं परपौत्र यादवेंद्र सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए बताया की शिक्षा के मंदिर में जिस प्रोफ़ेसर को एक आतंकी और शहीद में फर्क ही मालूम नहीं है ऐसे प्रोफ़ेसर पर जांच की बजाये तुरंत कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा की भगत सिंह पूरे भारत के लोगो और युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत है और यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसका विरोध करके साबित किया है की भगत सिंह युवाओ की नज़र में क्या है. उन्होंने तुरंत प्रभाव से उक्त प्रोफ़ेसर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )