TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद 26 सितम्बर। शहर में डेंगू के रोगियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को डेंगू पीडि़त एक 13 साल की छात्रा विशाका (विन्शू) सुपुत्री मनोज कुमार निवासी जी-134, डीएलएफ, सेक्टर-10 फरीदाबाद की डेंगू से मृत्यु हो गई। विन्शू के साथ 4 डेंगू के मरीज भी अस्पताल में भर्ती हुए थे। मोहल्ले की सबकी प्यारी हंसमुख विन्शू के असमय निधन पर पूरे जी ब्लाक में शोक की लहर है। आरडब्ल्यूए के संरक्षक कैलाश शर्मा ने बताया कि जी ब्लाक में पिछले 20 दिन से सीवर लाइन चौक हो जाने से सीवर का पानी सडक़ पर व पीडि़ता के मकान के पास गंदा पानी जमा हो गया है। इसके अलावा हाल की वर्षा से सडक़ बनाने के लिए जी 140-142 के सामने खोदी गई सडक़ पर पानी जमा हो गया है जिसके कारण डेंगू के मच्छर पैदा हो रहे हैं। बदबू व गंदगी से ब्लाक वासियों का जीना दूभर हो गया है। सीवर का पानी निकलने के बारे में कई बार संबंधित निगम अधिकारियों को अवगत भी कराया गया लेकिन उन्होंने कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की, जिसके चलते डेंगू के मच्छर के काटने से एक होनहार छात्रा की मृत्यु हो गई। मानव सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने सभी विधायक व पार्षदों से कहा है कि वे स्वयं अपने क्षेत्र में निकलकर स्थिति का जायजा लें और जमा पानी, सीवर जाम व उससे निकलने वाले पानी-गंदगी आदि समस्या का शीघ्र समाधान करायें जिससे डेंगू फैलने से रूक सके तथा लोगों को बिमारियों का शिकार न होना पड़े।