TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) शहरी स्वराज अभियान के तहत आज फरीदाबाद में मेराथन का आयोजन किया गया । इस मेराथन दौड़ में फरीदाबाद के सैकड़ो छात्र – छात्राओं ने भाग लिया ओर शहर की सड़कों पर दौड़ कर लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक किया । इस मौके पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संदीप अग्रवाल ने छात्र – छात्राओं को स्वछता शपथ भी दिलाई ।
दिखाई दे रह यह नजारा फरीदाबाद के नगर निगम सभागार के प्रांगण का है । जहां आज शहरी स्वराज अभियान के तहत लोगो मे स्वछता के प्रति जागरूकता का कार्यकम चलाया गया । जिसके तहत एक मैराथन का आयोजन किया गया । इस मेराथन दौड़ में फरीदाबाद के सैकड़ो छात्र – छात्राओं ने भाग लिया । नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संदीप अग्रवाल ने छात्र – छात्राओं ओर नगर निगम कर्मचारियो को शहर को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई । इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए संयुक्त आयुक्त संदीप अग्रवाल ने बताया कि शहरी स्वराज अभियान के तहत मुहिम चलाई जा रही है जिससे लोगो को जागरूक किया जा सके कि वह अपने गाँव , शहर , मोहल्लों या अपने क्षेत्र में किस तरह की साफ रख सकते है ओर दुसरो को कैसे जागरूक करें । इसी के चलते इस कार्यक्रम का मकसद भी यही है कि जो 18 अप्रैल से 5 मई तक चलाई जा रही है । जिसके माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमो को आयोजित करके लोगो मे जागरूकता फैलाई जा रही है । लोगो को बताया जा रहा है कि जैसे वह अपना घर साफ रखते है वैसे ही अपने शहर को भी साफ रखने सहयोग दे ।
वहीं मैराथन में भाग लेने वाली छात्राओं ने बताया कि वह लोगो मे स्वछता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मेराथन दौड़ में भाग लेने आए है और लोगो को जागरूक करेंगी की वह शहर को साफ रखने में सहयोग करेंगे तभी असल मायेने में फरीदाबाद स्मार्ट सिटी कहलायेगा ।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com