शहमी रिज़वी बने युवक कांग्रेस संगठन के जैदपुर नगर अध्यक्ष

0
1136

TODAY EXPRESS NEWS : बाराबंकी। भाजपा सरकार मे सबसे ज्यादा पीडा नौजवान को उठानी पडी है मोदी के झूठ मे फंसकर उसने उनकी सरकार तो बना दी लेकिन अपने जीवन के चार कीमती साल बेकार कर दिये आज नौजवान को यह तय करना होगा कि जब तक सत्ता और व्यवस्था मे परिवर्तन नही होगा हम चैन से नही बैठेगे और न ही हमारी जिन्दगी के अमूल्य क्षण बर्वाद करने वाली भाजपा को चैन से बैठने देगे क्योकि इन चार सालो मे देश के प्रधानमंत्री मोदी और उनकी भाजपा सरकार ने नौजवानो के अरमानो और सपनो को चकनाचूर कर दिया है।अब जब युवा हृदय सम्राट राहुल गांधी इस देश के प्रधानमंत्री होगे तभी नैजवानो का सपना पूरा होगा।यह बाते आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के महासचिव तनुज पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर युवा जोडो अभियान के अन्तर्गत युवक कांग्रेस अध्यक्ष अजय रावत द्वारा बुलायी गयी विशेष बैठक मे व्यक्त किये और जनपद के कोने कोने से आये युवाओ को युवक कांग्रेस मे अहम जिम्मेदारियो से नवाजा।कार्यक्रम की अध्यक्षता केसी श्रीवास्तव ने किया।श्री तनुज पुनिया ने कहा कि भाजपा का नौजवान,किसान और देश की आवाम से कोई लेना देना नही है उसका काम सिर्फ भावनाओ को भडका कर अपना उल्लू सीधा करना है देश की आवाम के सामने इन चार सालो में भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है और उसने कर्नाटक से लेकर कैराना तक अपने अपमान का भाजपा को मुँह तोड जवाब दिया है और कांग्रेस पार्टी को अपने आर्शीवाद से नवाजा है जैसा कि उपचुनावो के परिणाम बताते है कि अब भाजपा की काठ की हांडी दोबारा नही चढने वाली है। 2019 में लोकसभा के चुनाव भाजपा के ताबूत के आखरी कील साबित होगे।युवा जोडो अभियान के अन्तर्गत कांग्रेस अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा तथा युवा नेता प्रदेश कांग्रेस के सदस्य तनुज पुनिया ने संयुक्त रूप से शहमी रिजवी को युवक कांग्रेस संगठन का नगर अध्यक्ष जैदपुर,उमा बख्श सिंह का हैदरगढ युवक कांग्रेस का,अंकुर यादव को विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ,रामकरन यादव को उपाध्यक्ष,दिलीप पाल को मीडिया प्रभारी हैदरगढ रोहित यादव को महासचिव हैदरगढ,प्रदीप कुमार को महासचिव,अनुज कुमार वर्मा को ब्लाक अध्यक्ष युवक कांग्रेस त्रिवेदीगंज,अंकित को मीडिया प्रभारी त्रिवेदीगंज,बेधडक यादव को ब्लाक अध्यक्ष निन्दूरा, ओम प्रकाश रावत को विकास खण्ड हरख का अध्यक्ष,मो अजीम को महासचिव,अरफी अयाज को महासचिव देवा नगर,धर्मेन्द्र पाल को सचिव,मो अमन को महासचिव,मो मुनीर को बाराबंकी विधानसभा का महासचिव तथा मो तौहिर के विकास खण्ड देवा का युवक कांग्रेस महासचिव मनोनीत कर उन्हे मनोनयन पत्र दिया।युवा जोडो अभियान को मुख्यरूप से कांग्रेस अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा,अजय रावत,सरजू शर्मा,इरफान कुरैशी,सिकन्दर अब्बास रिजवी, राम हरख रावत ने सम्बोधित किया तथा सलमान खान, हरितास यादव,रवि मिश्रा,मयंक वर्मा,नन्दन वर्मा, अखिलेश वर्मा,सौरभ, पवन यादव,मो शरीफ,मो नियाज,मो मन्नान,तनवीर,निखिल सहित दर्जनो की संख्या मे नौजवान तथा युवक कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।

 बाराबंकी से श्रवण चौहान

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY