शराब के नशे में दोस्तों ने ही दो दोस्तों को कुँए में धकेला – एक की मौत

0
1071
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) आज सुबह फरीदाबाद के गांव भैंसरावली में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब गांव के कुए से एक युवक की आवाज़ मदद के लिए गांववासियो ने सुनी। जैसे ही ग्रामीणों ने कुँए में झाँक कर देखा तो कुए में एक युवक घायल हालत में मदद की गुहार लगा रहा था तो वही एक अन्य युवक मृतक हालत में उसके पास पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की मदद से शव को और घायल  युवक को कुए से बाहर निकाला। मृतक युवक का नाम नरेंद्र और घायल युवक का नाम विकास बताया जा रहा है जो इसी इलाके के रहने वाले बताये जा रहे है. दरअसल बीती रात चार युवको ने गांव भैंसरावली के खेतो में स्थित कुए के पास शराब पी जिसके बाद आपस में कहा कहासुनी हुई और दो दोस्तों ने नरेंद्र और विकास को कुँए में धक्का दे दिया और वहां से भाग गए. कुँए में गिरने की वजह से नरेंद्र की मौत हो गयी जबकि विकास गंभीर रूप से घायल रात भर मदद के लिए आवाज लगाता रहा लेकिन सुबह जब उसकी आवाज़ ग्रामीण ने सुनी तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी।  जिसके बाद दोनों युवको को कुँए से बाहर निकाला गया. जिसके बाद घायल युवक विकास को उपचार के लिए हस्पताल भेजा गया वहीँ नरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया.
घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी गांव बलबीर सिंह की माने तो नरेंद्र और विकास नाम के दो युवको को उन्ही ने दोस्तों ने कुएं में फेंका था। इनमें से एक युवक की  मौत हो गई  और  दूसरा युवक  सारी रात मदद के लिए चिल्लाता रहा। सुबह किसी ने आवाज सुनी तो उन्होंनेेे पुुलिस को सूचित किया। बलवीर सिंह की माने तो इनके साथ और भी युवक थेेेे, जिन्होंने यहां बैठकर शराब पी। पुलिस केेेे अनुसार घायल की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY