TODAY EXPRESS NEWS : आपको बता दें कि सेक्टर-48 में ठीक गीता सोसाइटी के सामने अवैध शराब के ठेके को हटवाने के लिए महिलाओं ने अनिश्चित- कालीन भूख हड़ताल का रास्ता अपनाने का ऐलान किया है।और सरकार व प्रसाशन की बेरुखी व धोखेबाजी के खिलाफ लड़ाई लड़ने का फैसला लिया।और ये विरोध अब एक बहुत ही बड़ा आंदोलन का रूप धारण कर चुका है। आपको ज्ञात हो कि फरीदाबाद में सेक्टर 48 की महिलाएं गीता सोसाइटी के सामने अवैध ठेके को हटवाने के लिए करीब एक वर्ष से आंदोलनरत हैं।किंतु सम्बंधित विभाग की दोगली रणनीति व शराबमाफ़ियाओं को संरक्षण देने का सीधा सीधा आरोप विभाग पर महिला लगा रही हैं।और बता रहीं हैं कि विभाग द्वारा हमे यहाँ से ठेका हटाने का अस्वाशन बार बार दिया गया लेकिन अफरशाही का व रिश्वतखोरी का मामला सामने नजर आ रहा है।महिलाओं ने आरोप लगया की विभाग ने लिखित में ठेके मालिक को भी 7 दिन में यहां से ठेका हटाने का आदेश दिया।और वो 7 दिन आज पूरे हो गए लेकिन ठेका आज भी वही है।जबकि अवैध ठेके का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि आबकारी विभाग द्वारा इसको विरोध के चलते कोई परमिशन नही मिली और एक बड़ी बात ना ही हुड्डा ने वहाँ पर ठेके के लिए कोई जगह नही दे रखी है।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )