शनिवार को मेवात में मोदी सरकार के खिलाफ विस्वासघात दिवस मनायेगी कांग्रेस:आफताब अहमद

0
929

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात: बीजेपी पार्टी 4 साल पहले जिन मुद्दों पर जनता से वोट मांगकर सत्ता में आई थी उन्ही मुद्दों को पूरा करने में वह विफल रही हैं। इसमें रोजगार, महंगाई की बात हो,चाहे पेट्रोल डीजल के दिन प्रतिदिन आसमान छू रही कीमतों की।  मोदी सरकार ने जनता के साथ वादा खिलाफी की है जिससे जनता में भारी आक्रोश को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को विस्वासघात दिवस के तौर पर मनाने का फैंसला लिया है। पूर्व परिवहन मंत्री और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि शनिवार को युवा कांग्रेस के सदस्यों के संग मेवात जिला कांग्रेस कार्यालय नुहं पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका जाएगा। वही अफताब ने बीजेपी सरकार को तानाशाही सरकार बताते हुए  उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर मौजूद जिला युथ कांग्रेस उपाध्यक्ष शाहिद पतरिया ने कहा कि आज नोजवान ठेंगा महसूस कर रहा है  महेगाई, बेरोजगारी ने तोड़ कर रख दिया है सबको मोदी सरकार ने अपने निजी स्वार्थ के चलते अवाम को मंहगाई की भट्टी में झोंक दिया है।

इस मौके पर  अलताफ डीके,सहीद,उस्मान,शोराब सरपंच मालब,यूनुस कोटला,सफी बेसी,ओर भी दर्जन भर कार्यकर्ता मौजूद थे।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769 

EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY