वृक्षारोपण हमारे जीवन में बहुत जरूरी : लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस

0
3101

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 16 अगस्त। वृक्षारोपण हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है और हम सभी को वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए। उक्त वक्तव्य डीसीपी सेन्ट्रल लोकेन्द्र सिंह ने साईधाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कहे। उन्होंने स्कूली बच्चों को भी पेड़ लगाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि बच्चों को अपने स्कूल में पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं। जीवों द्वारा छोड़े गए कार्बन डाइ-ऑक्साइड को ये जीवनदायिनी ऑक्सीजन में बदल देते हैं। इनकी पत्तियों, छालों एवं जड़ों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाते हैं। इनसे हमें रसदार एवं स्वादिष्ट फल प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि जहां वृक्ष पर्याप्त मात्रा में होते है, वहां वर्षा की मात्रा भी सही होती है। वृक्षों की कमी सूखे का कारण बनती है। वृक्षों से पर्यावरण की खूबसूरती में निखार आता है। इस मौके पर साईधाम के फाउण्डर चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता ने कवि रविंद्रनाथ टैगोर की पंक्तियों के माध्यम से पेड़-पौधों के महत्व को समझाते हुए कहा कि पृथ्वी द्वारा स्वर्ग से बोलने का अथक प्रयास हैं ये पेड़। मनुष्य अपने लाभ के लिए कारखानों की संख्या में वृद्धि करता रहा, किंतु उस वृद्धि के अनुपात में उसने पेड़ों को लगाने की ओर ध्यान ही नहीं दिया, इसके विपरीत उसने जमकर उनकी कटाई की। जिसके चलते आज विपरीत स्थितियां उत्पन्न हो गई है और प्रदूषण इतना हावी हो चुका है कि विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों का हम आसानी से शिकार हो रहे हैं। पौधारोपण कार्यक्रम में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह, विकास मल्होत्रा, मनीष अग्रवाल, एस के चौहान, विकास रॉय, नीरज शर्मा, स्कूल प्रिंसीपल सहित स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY