वीरा सेंटर, बल्लबगढ़ ने बेसहारा और अपाहिज लोगों को दीवाली पर मिठाइयां वितरित की

0
735

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 3 नवम्बर। महावीर इंटरनेशनल के बल्लबगढ़ स्थित वीरा सेंटर ने शनिवार को  दीवाली के अवसर पर अर्थ सेवियर फाउंडेशन, बंधवाड़ी में जाकर गरीब बेसहारा एवं अपाहिज लोगों को राशन, कपड़े और मिठाइयां वितरित की। संस्था के संचालक रवि कालरा ने बताया कि अर्थ सेवियर फाउंडेशन में 450 से ज्यादा अपाहिज और बेसहारा लोग रहते हैं जिनमें से ज्यादातर लोग मानसिक रोगों से ग्रस्त हैं। संस्था उनके खाने पीने, रहने और उपचार का सारी व्यवस्था करती है।

वीरा सेंटर, बल्लबगढ़ की चेयरपर्सन श्रीमती सीमा जैन ने बताया कि उन्होंने ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ही ये वीरा सेंटर खोला है और वो आगे भी यहाँ मदद देना जारी रखेंगी। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि सर्दी के मौसम के चलते और पहाड़ी एरिया होने की वजह से यहाँ पर बड़ी संख्या में कम्बल, रजाई और चादरों की आवश्यकता है, वीरा सेंटर, बल्लबगढ़ ने उनकी मदद करने का आश्वासन दिया। संस्था जल्द ही अर्थ सेवियर फाउंडेशन के लोगों को सर्दी का सामान भी उपलब्ध कराएगी और इसके लिए अन्य सहयोगी संस्थाओं से भी मदद लेगी। वीरा सेंटर, बल्लभगढ़ से सुनीता, कल्पना, प्रिया, ममता, ऊषा, अन्नू, छवि, अंजू के अलावा महावीर इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रीय सचिव वीर एम के जैन, श्री पी, डी गुप्ता एवं रेखा गुप्ता का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने वहां जाकर जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध करवाया।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY