वीमेन पॉलिटेक्निक में दिखे ब्लैक एंड वाइट के रंग

0
624

TODAY EXPRESS NEWS : साउथ दिल्ली पॉलिटेक्निक फॉर वीमेन की छात्राओं ने कॉलेज के मशहूर फैशनशो में ब्लैक एंड वाइट की थीम पर जलवादिखाया जिसे देखकर वहां उपस्थित सभीदर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। उन्दा सितारों सेसजी इस शाम का आयोजन पॉलिटेक्निककैंपस, लाजपत  नगर में शुक्रवार कोकिया गया जहां  फैशन एवं आर्ट जगत केजाने -मने कलाकार जैसे वेंडी मेहरा, चाँदबक्शी, गोपी गजवानी, अर्पणा कौर,अलका रघुवंशी, संजय भट्टाचार्य, रश्मीसचदेवा, दिव्या गुप्ता और सीमा कोहलीइस रंगमंच का गौरव बढ़ाते नज़र आये।   इस रंगबिरंगी दुनिया में पॉलिटेक्निक कीछात्राओं ने  ब्लैक एंड वाइट जैसी थीम परबेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी वजह सेयह फैशन शो और भी ज़्यादा अनोखा बनगया। कॉलेज प्रिंसिपल वीना सेठ के निर्देशन में 26 फैशन डिजाइनिंग की छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए ख़ुद सभी ड्रेसेस को डिज़ाइन किया। इन सभी प्रतिभाशाली छात्रों ने रेखाओं, चेकों, डॉट्स, आकृतियों, पैटर्न और वनस्पतियों के माध्यम से इस बेमिसाल थीम को दर्शाया। कुल मिलाकर 78  मॉडलों ने इन अतरंगी डिज़ाइनर ड्रेसेस को रैंप पर प्रदर्शित किया।   साउथ दिल्ली पॉलिटेक्निक फॉर वीमेनकी डायरेक्टर रिहान चौधरी  ने छात्रों कीप्रशंसा करते हुए कहा , “हम उन सभीछात्रों के उज्जवल भविष्य की कामनाकरते हैं जो फैशन और गारमेंट की अद्भुतदुनिया में कदम रखने जा रहें है। हम चाहते हैं वो इसी तरह अपने जीवन में तरक्की करें और कॉलेज का नाम रोशन करे”

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY