TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद, 5 नव बर : खेलों से मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है तथा खेल आपसी प्रेम और सहयोग की भावना के लिए प्रेरित करते हैं। यह बात ग्रेटर फरीदाबाद स्थित यूचर स्टार क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित एसपीए क्रिकेट कप के मैच की शुरूआत करते हुए अकादमी के प्रबंधन राजेंद्र चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि अकादमी का मकसद युवाओं को इस फिल्ड में निखारकर देश और प्रदेश को नए खिलाडी देना है। उन्होंने कहा कि खिलाडियों को अब आधुनिक उपकरणों के द्वारा ही क्रिकेट खेलों में निपुण किया जा रहा है और ऐसे आयोजन कर प्रतिस्पर्धाओं के द्वारा प्रतिभाओं को उजाकर करने का प्रयास कर रहे हैं। आज का मैच खटाना इलेवन और वीबी स्टार्स के बीच खेला गया, जिसमें खटाना इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खटाना इलेवन 20 ओवरों में 115 रन ही बना सकी। वीबी स्टार्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अशोक भडाना ने 20 रन देकर 3 विकेट हांसिल किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वीबी स्टार्स की टीम ने 12वें ओवर में 3 विकेट पर 118 रन बनाकर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। मैन ऑफ दी मैच अशोक भडाना को दिया गया।