TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। जवाहर कालोनी स्थित वी.एम. सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बच्चों को अच्छे संस्कारवान बनाने के उद्देश्य से शनिवार को एक प्रेरणादायक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में इस्कॉन (कुरुक्षेत्र) के भक्त गोविंद कृष्णदास ने बच्चों को अच्छे विचारों के साथ-साथ उन्हें सामाजिक व पारिवारिक कत्र्तव्यों का भी बोध कराया। गोविंद कृष्णदास ने बताया कि आज के आधुनिक युग में बच्चे कंप्यूटरीकृत होने के चलते सामाजिक कत्र्तव्यों से विमुख हो रहे है, जिसके चलते वह गलत संगत में पडक़र न केवल अपना बल्कि अपने परिवार का भी जीवन नष्ट कर देते है इसलिए हम सभी गलत संगत से दूर रहते हुए अच्छे संस्कारों को अपनाना चाहिए, जिससे कि हम और हमारा परिवार बेहतर जीवन जी सके। उन्होंने बच्चों से कहा कि संस्कारवान बनने की शुरुआत घर से होनी चाहिए, सर्वप्रथम अपने माता-पिता व बड़े का आदर करना चाहिए वहीं अपने अध्यापकों का भी आदर करते हुए उनकी बातों का अमल करना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक मदनलाल ढींगड़ा, प्रिंसिपल प्रवीण वशिष्ठ, वाईस प्रिंसिपल जवाहर लाल गिरी, एडमिन हेड सरोज छोकर, प्रोमिला मैडल सहित स्कूल के अन्य अध्यापकगण उपस्थित थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )